JioPhone 2 का ऐलान पिछले महीने हो चुका है, लेकिन अब इसकी बिक्री शुरू होगी. 16 अगस्त को कस्टमर्स इसे फ्लैश सेल में खरीद सकते हैं. सेल की शुरुआत दोपहर 12 बजे से जियो की वेबसाइट पर होगी. इसकी कीमत 2,999 रुपये है और कस्टमर्स को इसे खरीदने के लिए पूरे पैसे देने होंगे.
JioPhone 2 पर मॉनसून हंगामा ऑफर नहींकंपनी ने मॉनसून हंगामा ऑफर का ऐलान किया था, लेकिन अब यह JioPhone 2 पर नहीं मिलेगा. कंपनी ने कहा है कि सिर्फ 1st जेनेरेशन जियो फोन पर ही मॉनसून हंगामा ऑफर मिलेगा.
JioPhone 2 के टैरिफ प्लान्सइस फोन में JioPhone वाला है टैरिफ काम करेगा. इसके लिए तीन प्लान हैं 49 रुपये, 99 रुपये और 153 रुपये. 49 रुपये के प्लान में 1GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 50 मैसेज मिलते हैं. 99 रुपये के पैक में हर दिन 0.5GB 4G डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 300 मैसेज मिलते हैं. जबकि 153 रुपये के प्लान में 1.5GB डेटा हर दिन, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 मैसेज मिलेंगे. इन सभी पैक्स की वैलिडिटी 28 दिन की है.
JioPhone और JioPhone 2 में अब यूजर्स फेसबुक और यूट्यूब यूज कर सकते हैं. गूगल मैप्स भी डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए फोन में KaiOS App स्टोर दिया गया है. हालांकि वॉट्सऐप आने वाले कुछ समय के बाद से उपलब्ध होगा.
JioPhone 2 के स्पेसिफिकेशन्सइस फोन ब्लैकबेरी फोन की तरह ही चार नेविगेशन की दी गई हैं. इसमें दो सिम कार्ड लगा सकते हैं. यह फोन KaiOS पर चलता है और मेमोरी वेरिंट की बात करें तो इसमें 512MB रैम के साथ 4GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. इसमें माइक्रो एसडी कार्ड का सपोर्ट भी दिया गया है जिसके जरिए 128GB तक मेमोरी बढ़ाई जा सकती है.
KaiOS ने हाल ही में गूगल के साथ पार्टनर्शिप की है और इसी वजह से गूगल के ऐप्स इस फोन में चलेंगे. इस फोन में फोटोग्राफी के लिए 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, जबकि सेल्फी के लिए इसमें VGA फ्रंट कैमरा दिया गया है. रियर कैमरा में एलईडी फ्लैश भी दिया गया है.
कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE और VoWiFI सहित एफएम रेडियो, वाईफाई, जीपीएस और एनएफसी सपोर्ट दिया गया है. इसके लिए कंपनी ने अपग्रेड ऑफर भी रखा है जिसके तहत पुराने जियोफोन को 501 रुपये देकर नया JioPhone 2 ले सकते हैं. हालांकि 501 रुपये इफेक्टिव प्राइस है.