scorecardresearch
 

Jio के मोबाइल से क्या भारत में खत्म हो जाएगा फीचरफोन का जमाना?

जियो ने कल ऐसा धमाका किया, जिससे टेलीकॉम सेक्टर के बाद अब फीचर फोन मेकर्स की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. भारतीय फीचर फोन जैसे Micromax, Intex, Lava और Karbonn साथ ही बाजार में पकड़ बनाए बैठे Samsung को भी जियो के नए 0 रुपये वाले 4G फोन के लॉन्च होने से आने वाले समय में नुकसान सहना पड़ सकता है. ऐसा इंडस्ट्री के जानकारों का मानना है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

जियो ने कल ऐसा धमाका किया, जिससे टेलीकॉम सेक्टर के बाद अब फीचर फोन मेकर्स की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. भारतीय फीचर फोन जैसे Micromax, Intex, Lava और Karbonn साथ ही बाजार में पकड़ बनाए बैठे Samsung को भी जियो के नए 0 रुपये वाले 4G फोन के लॉन्च होने से आने वाले समय में नुकसान सहना पड़ सकता है. ऐसा इंडस्ट्री के जानकारों का मानना है.

दरअसल जियो ने घोषणा की है उसके नए जियोफोन की प्रभावी कीमत शून्य होगी, जिसके लिए 1,500 रुपये डिपॉजिट करने होंगे जिसे कंपनी तीन साल बाद वापस कर देगी. ऐेसे में बाकी कंपनियों में इसी कीमत के आसपास ऑफर्स पेश करने के लिए दबाव बनने लगेगा.

रिपोर्ट्स से यहां तक ये भी सामने आया है कि कुछ कंपनियां अपने कम कीमत वाले 4G फोन बनाने की तैयारी कर रही हैं. इतना ही नहीं ये कंपनियां बेसिक फोन में भी कुछ फीचर्स जोड़ने जा रही हैं.

Advertisement

कुछ जानकारों का ये भी मानना है कि जियो के 4G फोन इस्तेमाल करने के बाद जब यूजर्स फास्ट इंटरनेट से जुड़ेंगे तो कुछ हद तक ये भी मुमकिन है कि स्मार्टफोन मार्केट में भी तेजी आए. स्मार्टफोन बाजार में कुछ समय से कोई बेहतर ग्रोथ नहीं देखी गई है. वजह है फीचरफोन यूजर्स का पैसे की वजह से स्मार्टफोन की तरफ ना बढ़ना.

ईटी टेलीकॉम की खबर के मुताबिक, माइक्रोमैक्स इंफॉर्मेटिक्स के कोफाउंडर ने कहा- ये एक तबाही है ... ये पूरे इकोसिस्टम को हिला कर रख देगा...

हालांकि अभी जियोफोन से होने वाले प्रभाव को नहीं आंका जा सकता लेकिन ये जरुर है कि बाकी कंपनियों को किसी नए उपाय की ओर बढ़ना होगा.

 

Advertisement
Advertisement