JioPhone Next सेल की शुरूआत हो गई है. इसमें Qualcomm Snapdragon 215 प्रोसेसर दिया गया है. ये फोन Pragati OS पर चलता है. ये एंड्रॉयड का ही ऑप्टिमाइज्ड वर्जन है. इसकी कीमत 6,499 रुपये रखी गई है. इस बजट में इससे कम कीमत पर भी कई स्मार्टफोन्स मार्केट में उपलब्ध हैं. यहां पर उनके बारे में बता रहे हैं.
Samsung Galaxy M01 Core
Samsung Galaxy M01 Core की कीमत 5,499 रुपये से शुरू होती है. ये स्मार्टफोन Android Go के साथ आता है. इसमें 5.3-इंच HD+ TFT स्क्रीन दी गई है. इसमें MediaTek 6739 का ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है. इस फोन में 3,000mAh की बैटरी दी गई है.
Nokia C01 Plus
Nokia C01 Plus की कीमत मार्केट में 5,999 रुपये रखी गई है. ये फोन Android 11 (Go Edition) पर चलता है. इसमें 5.45-इंच HD+ डिस्प्ले दिया गया है. इस डिवाइस में 3,000mAh की बैटरी दी गई है. इसमें ऑक्टा कोर Unisoc SC9863a प्रोसेसर दिया गया है.
Infinix Smart 5A
Infinix Smart 5A की कीमत 6,999 रुपये है. इसमें 2GB रैम के साथ 32GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है. इस फोन में ऑक्टा कोर MediaTek Helio A20 प्रोसेसर दिया गया है. ये फोन Android 11 (Go Edition) पर चलता है. इसके फ्रंट में 8MP का सेंसर दिया गया है.
Realme C11 2021
इस लिस्ट में रियलमी का फो भी शामिल है लेकिन ये JioPhone Next से 500 रुपये महंगा है. इसकी कीमत 6,999 रुपये है. ये फोन Android 11 पर बेस्ड Realme UI 2.0 पर चलता है. इसके रियर में 8MP का कैमरा दिया गया है.