JioPhone के लिए प्री बुकिंग शुरू हो चुकी है. शुरुआत होने के साथ ही कंपनी की वेबसाइट क्रैश हो गई है. खबर लिखे जाने तक वेबसाइट में कंटेंट एरर बताया जा रहा है और वेबसाइट नहीं खुल रही है. आपको बता दें कि जियो धन धना धन ऑफर के आखिरी दिन भी यह समस्या आई थी.
Update: जियो की वेबसाइट स्लो खुल रही है और बुकिंग पेज लॉन्च किया गया है. हालांकि ये स्लो है, लेकिन बुकिंग पेज देखा जा सकता है. कुछ लोगों ने ऐप में भी प्री बुकिंग ऑप्शन मिलने की बात कही हैं.
जियो की वेबसाइट अभी तक नहीं खुल रही है और जियो ऐप में भी फिलहाल प्री बुकिंग का ऑप्शन नहीं दिख रहा है.
रिलायंस जियो ने कहा है जो पहले प्री बुक करेगा उसे पहले JioPhone मिलेगा. इसकी क्रम में कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इस फोन की ज्यादा जानकारी लगाई है. प्री बुकिंग के दौरान कस्टमर्स को 500 रुपये देना होगा जबकि फोन डिलिवर होने पर 1,000 रुपये चुकाने होंगे. हालांकि 3 साल के बाद फोन अच्छी कंडीशन में वापस करने पर 1,500 रुपये कस्टमर्स को लौटाए जाएंगे.
इस फोन की बुकिंग कई चैनलों पर की जा रही है. कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट सहित My Jio ऐप और रिलायंस जियो के ऑफलाइन रिटेल पार्टनर्स के जरिए इस फोन की प्री बुकिंग कराई जा सकती है. प्री बुकिंग शुरूआत में ऐप में दिक्कतें आ सकती हैं. क्योंकि लोड ज्यादा होगा. ऐसे जियो धन धना धन ऑफर की शुरुआत में वेबसाइट लगातार क्रैश करती रही है.
The 5 point checklist to help you pre-book your #JioPhone. Be ready by 5.30 pm today. #WithLoveFromJio pic.twitter.com/CJtLllLPYl
— Reliance Jio (@reliancejio) August 23, 2017
ऐप स्टोर या प्ले स्टोर से स्मार्टफोन में MyJio ऐप डाउनलोड करना है जहां जियो फोन प्री बुक करने का ऑप्शन मिलेगा. कस्टमर्स को अपना ऐड्रेस और पेमेंट डीटेल्स दर्ज करनी होंगी जिसे ई वॉलेट जैसे पेटीएम या जियो मनी से दे सकते हैं.
इस फोन के साथ 153 रुपये का प्लान भी दिया जाएगा जिसके तहत हर महीने अनलिमिटेड डेटा और कॉलिंग मिलेगी. कंपनी के मुताबिक एक कस्टमर एक से ज्यादा फोन भी बुक कर सकता है, लेकिन इसके लिए अलग अलग मोबाइल नंबर भी दर्ज करना होगा. रजिस्टर्ड मोबाइल पर मैसेज भेजा जाएगा जिससे आप अपने मोबाइल फोन की ट्रैकिंग कर सकते हैं.
रिलायंस जियो की तरफ से 153 रुपये के प्लान के अलावा दो शैशे पैक्स भी हैं. इनमें एक 53 रुपये का है जो हफ्ते भर के लिए है जबकि दूसरा 23 रुपये का है. इसकी वैलिडिटी दो दिन की है. दोनों ही प्लान में अनलिमिटेड इंटरनेट और कॉलिंग मिलेगी.
इतना ही नहीं इस फीचर फोन को jio.com और my jio ऐप से भी बुक किया जा सकता है. जो ग्राहक इसे ऑफलाइन तरीके से SMS के जरिए बुक करना चाहते हैं वो इसे JP स्टोर कोड टाइप कर 7021170211 पर भेज सकते हैं.
कंपनी ने जियो फोन के फीचर्स जारी कर दिए हैं.
इस जियोफोन में वॉयस कमांड्स के जरिए टास्क कर सकते हैं. इसकी स्क्रीन 2.4 इंच की है और इसमें एफएम रेडिया और टॉर्चलाइट दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 4GB की होगी जिसे माइक्रो एसडी कार्ड से बढ़ा कर 32GB तक किया जा सकता है. इस फोन के साथ केबल दिया जाएगा जिसके जरिए इसके कॉन्टेंट को टीवी में भी देखा जा सकेगा. हालांकि इसके लिए 303 रुपये वाला प्लान लेना होगा.
फिलहाल यह साफ नहीं है कि इस फोन में व्हाट्सऐप चलाया जा सकेगा कि नहीं . हालांकि हाल ही में एक रिपोर्ट आई थी जिसमें कहा गया था कि व्हाट्सऐप के साथ जियो बातचीत कर रही है और आने वाले समय में व्हाट्सऐप का एक खास वर्जन लॉन्च किया जाएगा जो सिर्फ जियोफोन पर चलेगा. हालांकि न तो व्हाट्सऐप और न रिलायंस जियो ने इस पर आधिकारिक तौर पर कुछ भी कहा है.