scorecardresearch
 

महज ₹4 हजार में ये स्मार्टफोन दे रहा है टच और टाइप दोनों का मजा

पुराने फीचर फोन के की-पैड और स्मार्ट फोन का टचस्क्रीन अगर एक ही फोन में मिल जाय तो हुई ना क्रांति. Jivi मोबाइल्स ने इसी तर्ज पर एक स्मार्टफोन Revolution TNT3 लॉन्च किया है. ये स्मार्टफोन खास तौर पर ऐसे लोगों के लिए है जिनका पुराने से मोह और नए का आकर्षण बना हुआ है. कंपनी ने इसकी कीमत 3,999 रुपये रखी है.

Advertisement
X
Revolution TNT3
Revolution TNT3

Advertisement

पुराने फीचर फोन के की-पैड और स्मार्ट फोन का टचस्क्रीन अगर एक ही फोन में मिल जाय तो हुई ना क्रांति. Jivi मोबाइल्स ने इसी तर्ज पर एक स्मार्टफोन Revolution TNT3 लॉन्च किया है. ये स्मार्टफोन खास तौर पर ऐसे लोगों के लिए है जिनका पुराने से मोह और नए का आकर्षण बना हुआ है. कंपनी ने इसकी कीमत 3,999 रुपये रखी है. ग्राहक इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही चैनलों से खरीद पाएंगे.

Jivi Revolution TnT3 में  4-इंच WVGA डिस्प्ले दिया गया है. ये स्मार्टफोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 7.0 नूगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. इस स्मार्टफोन में 1GB रैम के साथ 1.3GHz क्वॉड-कोर प्रोसेसर दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 8GB की है जिसे कार्ड की मदद से बढ़ाकर 64GB तक किया जा सकता है.

कैमरे के सेक्शन की बात करें तो इसके रियर में 5 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है, वहीं इसके फ्रंट में सेल्फी के लिए 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इस स्मार्टफोन की बैटरी 2,300mAh की है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 4G LTE, Bluetooth, Wi-Fi, डुअल सिम और माइक्रो USB सपोर्ट दिया गया है. इसके अलावा 4 हजार के इस स्मार्टफोन में ग्राहकों को फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिलेगा.

Advertisement

जीवी मोबाइल्स के एमडी सीपी बथेजा के मुताबिक देश में फिलहाल हर साल औसतन 20 मिलियन कुल मोबाइल बिकते हैं. इनमें देश के कुल मोबाइल यूजर्स के 60 फीसदी यानी 13 मिलियन फीचर फोन ही होते हैं. ये फीचर फोन बुजुर्गों, किसानों और गांवों कस्बों के लोगों के काम आते हैं. यही उनका दुनिया भर से संपर्क में रहने का एकमात्र साधन हैं. इन्होंने अब तक मोबाइल के सिर्फ हरे और लाल बटन से ही काम चलाया है. ज्यादा से ज्यादा मैसेज टाइप करना सीख गए.

टच स्क्रीन से अभी तक दूरी ही बनाये रखी है. लेकिन अब दोनों फीचर एक मोबाइल में आने से ना केवल वो टेक्नोसेवी हो जाएंगे बल्कि उनका भ्रम भी दूर होगा कि स्मार्ट फोन तो सिर्फ बच्चे ही चला सकते हैं. यानी वो फीचर फोन से स्मार्टफोन का इस्तेमाल कब सीख जाएंगे उनको पता ही नहीं चलेगा.   

जीवी मोबाइल्स के सीईओ पंकज आनंद के मुताबिक, मेक इन इंडिया और मेड इन इंडिया दोनों का कॉम्बिनेशन है ये स्मार्टफोन. दिल्ली और मुंबई में हमारे कारखाने हैं. दिल्ली के कारखाने से उत्तर और पूर्वी भारत की जरूरतें पूरी की जा रही हैं जबकि मुंबई के लोनावाला से पश्चिम और दक्षिण की. फिलहाल तो हम सीमित संख्या में मोबाइल उतार रहे हैं. लेकिन फरवरी 2018 से हर साल हम चार मिलियन मोबाइल बेचने का लक्ष्य रखकर काम कर रहे हैं. इससे पहले भी जीवी मोबाइल्स के स्मार्ट फोन के पांच मॉडल बाजार में लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement