scorecardresearch
 

स्मार्टफोन बिक्री के मामले में Apple और Samsung से पिछड़ा Google

Google का फेमस स्मार्टफोन 'Pixel' बिक्री के मामले में पिछड़ रहा है. आठ महीने के दौरान केवल 10 लाख के आसपास स्मार्टफोन की बिक्री हुई है.

Advertisement
X
स्मार्टफोन बिक्री के मामले में Apple और Samsung से पिछड़ा Google
स्मार्टफोन बिक्री के मामले में Apple और Samsung से पिछड़ा Google

Advertisement

Google का फेमस स्मार्टफोन 'Pixel' बिक्री के मामले में पिछड़ रहा है. आठ महीने के दौरान केवल 10 लाख के आसपास स्मार्टफोन की बिक्री हुई है. ये आंकड़ा एक ऐप के डाउनलोडिंग के आधार पर दिया गया है, जिसे सिर्फ पिक्सल के यूजर्स ही डाउनलोड कर सकते हैं.

इसके मुकाबले Apple ने साल 2016 की अंतिम तिमाही में सात करोड़ iPhone (इसमें iPhone 7 भी शामिल) की बिक्री की, जबकि Samsung ने लॉन्चिंग के पहले महीने में अनुमानित तौर पर 50 लाख Galaxy S8 की बिक्री की.

आर्सटेक्निका के मुताबिक, गूगल बिक्री के आंकड़े जारी नहीं करता है, लेकिन उसके स्मार्टफोन के लिए एक्सक्लूसिव 'पिक्सल लॉन्चर' ऐप का इंस्टालेशन 10 लाख की संख्या को पार कर गया है.

पिछले साल लॉन्च Pixel पहला स्मार्टफोन है, जो एक इंटेलिजेंट पर्सनल असिस्टेंट और नॉलेज नेविगेटर की तरह काम करता है. 5 इंच डिस्पले वाला ये स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 चिपसेट, 4GB रैम और एंड्रॉयड नूगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.

Advertisement
Advertisement