scorecardresearch
 

फ्लिपकार्ट में बिन्नी बंसल की जगह लेंगे कल्याण कृष्णमूर्ति

ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट में उच्च स्तरीय फेरबदल किए गए हैं. जानें कौन लेगा किसकी जगह.

Advertisement
X
Flipkart
Flipkart

Advertisement

फ्लिपकार्ट की सबसे बड़ी शेयर होल्डर कंपनी टाइगर ग्लोबल के पूर्व एग्जिक्यूटिव कल्याण कृष्णमूर्ति को ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट का नया CEO नियुक्त किया गया है. इससे पहले इस पद को बिन्नी बंसल संभाल रहे थे. अब बिन्नी बंसल ग्रुप सीईओ के पद पर काम करेंगे.

पिछले साल जनवरी में सचिन बंसल की जगह बिन्नी बंसल को CEO बनाया गया था. एक साल बाद ही फ्लिपकार्ट में दुबारा फेरबदल किया गया है. अब बिन्नी बतौर ग्रुप सीईओ कंपनी की पॉलिसी, विलय-अधिग्रहण और नए बिजनेस आयामों पर काम करेंगे. साथ ही सचिन बंसल कार्यकारी चेयरमैन पद पर बने रहेंगे.

फ्लिपकार्ट समूह के सीईओ बिन्नी ने कहा- 'हम फ्लिपकार्ट का भविष्य निर्माण करने को तैयार हैं. हम भारत में वाणिज्य को बदलने की अपनी यात्रा पर आगे बढ़ रहे हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि यह नया संगठन ढांचा फ्लिपकार्ट समूह के लिए और मूल्यवर्धन करने वाला होगा.'

Advertisement

टाइगर ग्लोबल में मैनेजिंग डायरेक्टर रह चुके कृष्णमूर्ति ने दो बार फ्लिपकार्ट को मुश्किल वक्त में बचाया है. कृष्णमूर्ति ने फ्लिपकार्ट में सबसे पहले बतौर फाइनेंस चीफ काम करना चालू किया था. उसके बाद सेल्स हेड बनाए गए. धीरे-धीरे कंपनी की कमान उनके हाथ में आने लगी और उनके काम करने के स्मार्ट तरीके ने आज उन्हें इस मुकाम पर पहुंचा दिया.

Advertisement
Advertisement