अभिनेता से राजनेता बने कमल हासन ने अपनी पार्टी मक्कल निधि मय्यम (MNM) का मोबाइल ऐप जारी किया है, जिसमें भ्रष्टाचार से लेकर अन्य समस्याओं के समाधान की कोशिश के तहत जानकारी दी जा सकती है.
हासन ने कहा कि एमएनएम कार्यकर्ता इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं. एमएनएम अध्यक्ष ने कहा कि ‘मैयम व्हिसल’ (Maiam Whistle) ऐप कोई जादुई छड़ी नहीं है, जो फौरन समस्याओं का हल निकाल देगी, लेकिन यह एक औजार की तरह काम करेगा. इससे समस्याओं को संबंधित अधिकारियों तक पहुंचाने में मदद मिलेगी.
उन्होंने ऐप जारी करने के मौके पर कहा, ‘यह ऐप एक औजार की तरह है, जहां लोग पर्यावरण प्रदूषण, अपराध और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर व्हिसल बजा सकते हैं. समाधान की दिशा में यह पहला कदम है. यह कोई जादुई छड़ी नहीं है.’ हासन ने कहा, ‘यह पुलिस, अधिकारियों या सरकार का विकल्प नहीं है.’ आपको बता दें पार्टी के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से इस मोबाइल ऐप का प्रोमो वीडियो भी जारी किया गया है.
KEEP VIGIL WITH WHISTLE! #WhistlePoduForTN#AdhuEppadiKekaamaPogum #MaiamWhistle pic.twitter.com/bjs19pV7Zw
— Makkal Needhi Maiam | மக்கள் நீதி மய்யம் (@maiamofficial) April 25, 2018
इस व्हिसल ब्लोअर ऐप को एंड्रॉयड और iOS दोनों पर डाउनलोड किया जा सकता है और इसे सिर्फ पार्टी से जुड़े हुए कार्यकर्ता ही अपने मोबाइल पर इंस्टॉल कर सकते हैं. गौरतलब है कि राजनीति में कमल हासन के समकक्ष रजनीकांत ने भी अपनी राजनीतिक पार्टी Rajini Makkal Mandram का मोबाइल ऐप लॉन्च किया था. इस साल की शुरूआत में ही जब रजनीकांत ने राजनीतिक पार्टी बनाने की घोषणा की थी तो उसी समय पार्टी का वेबसाइट और मोबाइल ऐप लॉन्च किया था.
(इनपुट-भाषा)