scorecardresearch
 

Karbon ने क्वाडकोर प्रोसेसर और 2GB रैम के साथ लॉन्च किया Quattro L50

कार्बन ने अपनी वेबसाइट पर Quattro सीरीज का पहला स्मार्टफोन Quattro L50 लिस्ट किया है. यहां इस फोन से जुड़ी सारी जानकारी दी गई है.

Advertisement
X
Karbon Quettro L50
Karbon Quettro L50

Advertisement

स्वदेशी कंपनी कार्बन ने अपने बजट स्मार्टफोन में एक नया फोन Quattro L50 जोड़ा है. यह कंपनी के Quattro सीरीज का पहला स्मार्टफोन है.

इस फोन में 5 इंच के एचडी आईपीएस डिस्प्ले के साथ 1.3GHz क्वाडकोर प्रोसेसर और 2GB रैम दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 16GB की है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 32GB तक किया जा सकता है. यह ड्यूल सिम स्मार्टफोन एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप बेस्ड कंपनी के कस्टम Kandy UI v10 पर चलेगा.

फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्ल फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसके अलावा इसके कैमरे में फ्रंट फेस डिटेक्शन और ऑटोफोकस फीचर्स भी दिए गए हैं. इसकी बैट्री 2,600mAh की है. कंपनी का दावा है कि यह 4 घंटे का टॉकटाइम और 200 घंटे का स्टैंडबाइ बैकअप देगी.

Advertisement

कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE सपोर्ट सहित ब्लूटुथ, वाईफाई, जीपीएस और माइक्रो यूएसबी दिया गया है. यह फोन तीन कलर वैरिएंट कॉफी, ब्लू और ग्रे कलर ऑप्शन में मिलेगा. फिलहाल इसकी कीमत के बारे में जानकारी नहीं है, पर जल्द ही कंपनी इसकी बिक्री शुरू करेगी.

स्पेसिफिकेशन

  • प्रोसेसर: 1.3GHz क्वाडकोर
  • रैम: 2GB
  • कैमरा: 13 मेगापिक्सल रियर, 5 मेगापिक्सल फ्रंट
  • डिस्प्ले: 5 इंच
  • मेमोरी: 16GB
  • बैट्री: 2,600 mAh
  • ओएस: एंड्रॉयड 5.1 (कस्टम यूआई)

Advertisement
Advertisement