Karbonn ने शुक्रवार को भारत में अपने नए स्मार्टफोन Aura 4G को लॉन्च कर दिया है. कंपनी का ये नया स्मार्टफोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है. कंपनी ने इसकी कीमत 5,290 रुपये रखी है. Karbonn Aura 4G को ग्राहक ब्लू शैंपेन और कॉफी शैंपने कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे.
डुअल सिम सपोर्ट वाले इस स्मार्टफोन में 5-इंच HD (720x1280 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 1GB रैम के साथ 1.3GHz क्वॉड कोर प्रोसेसर मौजूद है.
कैमरे की बात करें तो Aura 4G के रियर में LED फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, वहीं इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इस स्मार्टफोन का इंटरनल स्टोरेज 8GB का है, जिसे कार्ड की मदद से 32GB तक बढ़ाया जा सकता है.
कनेक्टिविटी की बात करें तो Karbonn Aura 4G में 4G VoLTE connectivity, Wi-Fi 802.11 b/g/n, Bluetooth, micro-USB, 3.5mm हेडफोन जैक और GPS मौजूद है. इसकी बैटरी की बात करें तो कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 2150mAh की बैटरी दी गई है.
कंपनी ने इसी साल मार्च में अपने Aura Sleek 4G को इसी कीमत में लॉन्च किया था. ये स्मार्टफोन आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है. इसमें 5-इंच FWVGA IPS डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 1.25GHz क्वॉड कोर प्रोसेसर, 1GB रैम, और 8GB (32GB एक्सपॉन्डेबल) इंटरनल स्टोरेज मौजूद है.
इस स्मार्टफोन का फ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्सल का है वहीं इसके रियर में ऑटो फोकस और LED फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें Bluetooth, Wi-Fi 802.11 b/g/n और micro USB मौजूद है. इसकी बैटरी 2000mAh की है जो 4G में 4 घंटे का टाकटाइम देता है.