Karbonn ने एक नया बजट स्मार्टफोन Karbonn K9 Music 4G लॉन्च किया है. K9 Music 4G स्मार्टफोन में डुअल स्पीकर दिया गया है. साथ ही ग्राहकों को इस स्मार्टफोन को खरीदने पर Saavn Pro का सब्सक्रिप्शन तीन महीने के लिए दिया जाएगा. Karbonn K9 Music 4G ब्लू और शैंपेन कलर वैरिएंट में उपलब्ध है. कंपनी ने इसकी कीमत 4,990 रुपये रखी है.
डुअल सिम सपोर्ट वाला Karbonn K9 Music 4G स्मार्टफोन आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 7.0 नूगट पर चलता है. इस स्मार्टफोन में 5-इंच FWVGA (480x854 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 1GB रैम के साथ 1.3GHz क्वॉड कोर प्रोसेसर दिया गया है.
कैमरे के सेक्शन की बात करें तो Karbonn K9 Music 4G के रियर में ऑटो फोकस और LED फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. वहीं इसके फ्रंट में सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 16GB की है जिसे माइक्रोकार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.
कनेक्टिविटी के लिहाज से K9 Music 4G में Bluetooth, GPS, Wi-Fi 802.11 b/g/n, माइक्रो-USB और OTG सपोर्ट दिया गया है. इस स्मार्टफोन का डायमेंशन 143.75x71.55x9.2mm और इसका वजन 170 ग्राम है.