scorecardresearch
 

8MP फ्रंट कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Karbonn K9 Smart Selfie, कीमत 5 हजार से भी कम

घरेलू हैंडसेट मेकर Karbonn ने बुधवार को अपने नए स्मार्टफोन K9 Smart Selfie को बाजार में उतार दिया है. जैसा कि नाम से समझा जा सकता है इसे सेल्फी के लिए खास तौर पर तैयार किया गया है. मैट फिनिश वाला ये स्मार्टफोन ग्राहकों के लिए ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध रहेगा. कंपनी ने इसकी कीमत 4,890 रुपये रखी है.

Advertisement
X
Karbonn K9 Smart Selfie
Karbonn K9 Smart Selfie

Advertisement

घरेलू हैंडसेट मेकर Karbonn ने बुधवार को अपने नए स्मार्टफोन K9 Smart Selfie को बाजार में उतार दिया है. जैसा कि नाम से समझा जा सकता है इसे सेल्फी के लिए खास तौर पर तैयार किया गया है. मैट फिनिश वाला ये स्मार्टफोन ग्राहकों के लिए ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध रहेगा. कंपनी ने इसकी कीमत 4,890 रुपये रखी है.

K9 Smart Selfie में 4G VoLTE सपोर्ट दिया गया है. जो इस कीमत में बेहतरीन है. भारत में इसे सेल के लिए उपलब्ध करा दिया गया है. इससे पहले ही Karbonn ने सेल्फी लवर्स के लिए Karbonn Titanium Jumbo को लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 6,490 रुपये रखी गई थी.

K9 Smart Selfie के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 5-इंच FWVGA (480x854 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 1GB रैम के साथ 1.1GHz क्वॉड कोर प्रोसेसर ग्राहकों को मिलेगा. इसकी इंटरनल मेमोरी 8GB की है जिसे कार्ड की सहायता से 32GB तक बढ़ाया जा सकता है.

Advertisement

कैमरे के सेक्शन पर नजर डालें तो इस हैंडसेट के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, साथ ही इसमें नाइट शॉट मोड और ब्यूटी मोड भी मौजूद है. वहीं इसके रियर में LED फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसकी बैटरी 2300mAh की है जो कंपनी के दावे के मुताबिक, 180 घंटे का स्टैंडबॉय टाइम देगी.

कनेक्टिविटी के लिए इसमें Bluetooth, GPS, GPRS/ EDGE, 3G, VoLTE (4G) और Wi-Fi मौजूद है. डुअल सिम सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रायड 7.0 नूगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. साथ ही इस स्मार्टफोन में दिया गया फोटो और वीडियो एडिटर इसकी खूबियों में शामिल है.

Advertisement
Advertisement