भारतीय मोबाइल निर्माता कंपनी कार्बन मोबाइल्स ने स्मार्टफोन की सीरीज जारी की है जो बेहद सस्ते हैं. ये सभी डुअल कोर प्रॉसेसर से लैस हैं. इनमें से दो हैंडसेट एंड्रॉयड जेली बीन पर आधारित है जबकि दो एंड्रॉयड किट कैट पर. ये सभी फ्लिपकार्ट के जरिये मिल रहे हैं.
इन चार मोबाइल फोन में पहला फोन है कार्बन स्मार्ट A50S. यह डुअल सिम फोन है और मीडिया टेक डुअल कोर प्रोसेसेर से चलता है. यह ऐंड्रॉयड 4.2.2 पर आधारित है और इसका रैम 512 एमबी है. इसमें 32 जीबी माइक्रो एसडी सपोर्ट है. इसका स्क्रीन 3.5 इंच का है जिसका रिजोल्यूशन 480x 320 पिक्सल है.
इस हैंडसेट की मोटाई 10.5 मिमी है जबकि इसका वजन 120 ग्राम है. इसका रियर कैमरा 2एमपी का है जबकि इसके फ्रंट में वीजीए कैमरा है. इसमें एलईडी फ्लैश भी है. इसमें वाई-फाई, 2जी, ब्लूटुथ और जीपीएस जैसे फीचर भी हैं. इसकी बैटरी 1100 एमएएच की है जो 90 घंटे का स्टैंडबाई टाइम है. यह 2,699 रुपये में उपलब्ध है.
कार्बन स्मार्ट A52 प्लस भी मीडिया टेक 1.2 Ghz प्रोसेसर से चलता है. यह डुअल सिम फोन है और इसका वजन 100 ग्राम है. इसकी मोटाई 10.5 मिमी है. इसकी बैटरी 1300 एमएएच की है और 100 घंटे का स्टैंडबाई टाइम देती है. इसकी कीमत 3,099 रुपये है.
कार्बन स्मार्ट A12 स्टार भी एक सस्ता डुअल सिम स्मार्टफोन है. यह एंड्रॉयड 4.4.2 पर आधारित है और 1.2 Ghz मीडिया टेक डुअल कोर प्रॉसेसर से चलता है. इसका स्क्रीन 4इंच का है और रिजोल्यूशन 800x 480 पिक्सल है. इसका रियर कैमरा 5एमपी का है और फ्रंट कैमरा वीजीए है. इसका वज़न 130 ग्राम का है और मोटाई 10.1 मिमी है. इसमें वो तमाम फीचर हैं जो इस सीरीज के अन्य फोन में है. इसकी बैटरी 1400 एमएएच की है जो 300 घंटे का स्टैंडबाई टाइम देती है. इसकी कीमत 4,099 रुपये है.
कार्बन स्मार्ट A11 स्टार एंड्रॉयड आधारित फोन है. यह डुअल सिम फोन है जो डुअल कोर 1.2 प्रोसेसर से चलता है. इसमें 5 एमपी कैमरा है और एलईडी फ्लैश भी है. इसमें वो सभी फीचर हैं जो इस सीरीज के फोन में है. इसकी मोटाई कम है और यह 9.4 मिमी का है. इसकी बैटरी 1400 एमएएच की है जो 240 घंटे का स्टैंडबाई टाइम देती है. इसकी कीमत 4,499 रुपये है.