scorecardresearch
 

कार्बन ने पेश किया नया फोन स्पार्कल-वी

हैंडसेट कंपनी कार्बन मोबाइल ने इस दीवाली पर नया स्मार्टफोन स्पार्कल-वी पेश किया है. कंपनी के बयान के अनुसार एंड्रायड वन पर आधारित स्पार्कल-वी की कीमत 5,999 रुपये है.

Advertisement
X

हैंडसेट कंपनी कार्बन मोबाइल ने इस दीवाली पर नया स्मार्टफोन स्पार्कल-वी पेश किया है. कंपनी के बयान के अनुसार एंड्रायड वन पर आधारित स्पार्कले-वी की कीमत 5,999 रुपये है.

Advertisement

जानकारी दी गई है कि स्पार्कले-वी एंड्रॉयड के नवीनतम संस्करण वाला स्मार्टफोन है. इसमें सॉफ्टवेयर अपडेट के लिए 15 महीनों की वारंटी दी गई है. फोन की रैम एक जीबी है, जबकि इसकी आंतरिक मैमोरी 4जीबी है, जिसे बढ़ाकर 32 जीबी तक किया जा सकता है.

कंपनी ने इसी सीरीज में कार्बन टाइटेनियम ऑक्टेन पेश किया है. इसकी कीमत 9,990 रपये है. इसमें 13 एमपी का कैमरा लगा है और इसकी स्क्रीन 5 इंच की, जबकि एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है.
इनपुट- भाषा

Advertisement
Advertisement