scorecardresearch
 

कार्बन ने लॉन्च किये क्वॉड कोर वाले सस्ते स्मार्टफोन

मोबाइल फोन बनाने वाली भारतीय कंपनी कार्बन ने टाइटेनियम सीरीज के दो स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं. ये हैं टाइटेनियम S8 और S6. इनकी कीमत 8,000 रुपए से भी कम है. ये फोन 1.3 मीडिया टेक क्वॉड कोर प्रोसेसर से लैस हैं.

Advertisement
X

मोबाइल फोन बनाने वाली भारतीय कंपनी कार्बन ने टाइटेनियम सीरीज के दो स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं. ये हैं टाइटेनियम S8 और S6. इनकी कीमत 8,000 रुपए से भी कम है. ये फोन 1.3 मीडिया टेक क्वॉड कोर प्रोसेसर से लैस हैं.

Advertisement

कार्बन टाइटेनियम S6 ऐमेज़ॉन पर सूचीबद्ध है और इसकी कीमत 7,800 रुपए है. यह डुअल सिम फोन है और 1.3 जीएचजेड मीडिया टेक क्वॉड कोर प्रोसेसर से लैस है. इसका स्क्रीन 6 इंच का है और इसका रिजॉल्यूशन 960x540 पिक्सल है.

इस फोन में 8एमपी का रियर कैमरा और 2 एमपी का फ्रंट कैमरा है. रियर कैमरे में फ्लैश है. इसमें 1जीबी रैम है और इसका इंटरनल स्टोरेज 8जीबी का है. इसमें माइक्रो एसडी कार्ड का भी प्रावधान है. इसके अलावा इसमें 3जी, जीपीएस, वाई-फाई, ब्लूटुथ वगैरह है. इसकी बैटरी 2,000 एमएएच की है.

टाइटेनियम S8 डुअल सिम स्मार्टफोन है और इसमें भी वही 1.3 जीएचजेड मीडिया टेक प्रोसेसर लगा हुआ था. यह ऐंड्रॉयड किटकैट पर आधारित है और इसमें 1जीबी रैम और 8जीबी इंटरनल स्टोरेज है. इसमें 64 जीबी माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट है.

Advertisement

इसका रियर कैमरा 8एमपी का है जबकि फ्रंट कैमरा वीजीए रिजॉल्यूशन वाला है. इसका स्क्रीन 5 इंच का है और इसमें भी वही अन्य फीचर हैं जो S6 में हैं. लेकिन इसकी बैटरी 1800 एमएएच की है. इसकी कीमत 6,147 रुपए है.

Advertisement
Advertisement