भारतीय कंपनी कार्बन ने अपने ओपियम सीरीज के तहत दो नए स्मार्टफोन पेश किए हैं. ये हैं ओपियम N7 और N9. ये दोनों हैंडसेट एंड्रॉयड जेलीबीन 4.3 पर आधारित हैं.
ओपियम N7
- ओपियम N7 1.2 जीएचजेड क्वॉड कोर प्रॉसेसर से चलता है. इसकी स्क्रीन 4 इंच की है जिसका रिजॉल्यूशन 800x 480 पिक्सल है.
-
इसका रैम 512 एमबी है और इसमें 4जीबी इंटरनल स्टोरेज है. इसके अलावा इसमें 32जीबी माइक्रो एसडी स्लॉट है.
- इसमें फ्लैश के साथ 5एमपी रियर कैमरा है जबकि फ्रंट में वीजीए कैमरा है.
- इसके अलावा इसमें 3जी, 2जी, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटुथ और ए2जीपी सपोर्ट है.
- इसकी बैटरी 1600 एमएएच की है.
- इसकी कीमत है 5,999 रुपये.
ओपियम N9
- ओपियम N9 डुअल सिम फोन है. इसमें 1.3 जीएचजेड क्वॉड कोर प्रॉसेसर है.
- इसकी स्क्रीन 5 इंच की है जिसका रिजॉल्यूशन 1280x720 पिक्सल है.
- इसका रैम बेहतर है और 1जीबी का है. इसमें भी 32 जीबी माइक्रो स्लॉट है. इसके रियर में 8एमपी का ऑटो फोकस कैमरा है जिसमें फ्लैश
सपोर्ट है.
- इसके फ्रंट में 2एमपी का कैमरा है. इसमें 3जी, वाई-फाई, जीपीएस और ब्लूटुथ.
- इसकी बैटरी 2,000 एमएएच की है.
- इसकी कीमत 8,999 रुपये है.