scorecardresearch
 

कार्बन का डुअल सिम टाइटेनियम S9 Lite लॉन्च

देसी मोबाइल निर्माता कंपनी कार्बन ने एक नया डुअल सिम स्मार्टफोन बाजार में उतारा है. यह है टाइटेनियम S9 Lite और यह ऑनलाइन रिटेलर स्नैपडील पर उपलब्ध है.

Advertisement
X
टाइटेनियम S9 Lite
टाइटेनियम S9 Lite

देसी मोबाइल निर्माता कंपनी कार्बन ने एक नया डुअल सिम स्मार्टफोन बाजार में उतारा है. यह है टाइटेनियम S9 Lite और यह ऑनलाइन रिटेलर स्नैपडील पर उपलब्ध है.

Advertisement

इस फोन का स्क्रीन 5.5 इंच का है जिसका रिजॉल्यूशन 960x540 पिक्सल है. यह 1.3जीएचजेड क्वाड कोर प्रॉसेसर से लैस है और एंड्रॉयड 4.2 जेली बीन पर आधारित है.

इसका रियर कैमरा 8मेगापिक्सल का है जिसमें एलईडी फ्लैश है. इसके फ्रंट में 2एमपी कैमरा है. इसमें 3.5 मिमी ऑडियो जैक है. इसका रैम 512 एमबी का है और इसमें 4जीबी स्टोरेज क्षमता है.

इसमें एक्सटर्नल कार्ड की भी व्यवस्था है. इसमें और भी कई फीचर हैं जैसे 3जी, वाई-फाई, ब्लूटुथ वगैरह. इसकी बैटरी 2100 एमएएच की है. यह दो रंगों, सफेद और काला में उपलब्ध है. इसकी कीमत 8,990 रुपए है.

Advertisement
Advertisement