scorecardresearch
 

कार्बन ने पेश किया डुअल सिम बजट स्मार्टफोन

देसी कंपनी कार्बन ने अपना नया 3जी बजट स्मार्टफोन टाइटेनियम s99 पेश कर दिया है. अभी कुछ ही दिनों पहले कंपनी ने टाइटेनियम sप्लस लॉन्च किया था. यह दो रंगों में उपलब्ध है. कंपनी ने इसकी कीमत रखी है 5,990 रुपये और वह इसके साथ फ्री सिलिकॉन केस भी दे रही है.

Advertisement
X
Titanium S99
Titanium S99

देसी कंपनी कार्बन ने अपना नया 3जी बजट स्मार्टफोन टाइटेनियम s99 पेश कर दिया है. अभी कुछ ही दिनों पहले कंपनी ने टाइटेनियम sप्लस लॉन्च किया था. यह दो रंगों में उपलब्ध है. कंपनी ने इसकी कीमत रखी है 5,990 रुपये और वह इसके साथ फ्री सिलिकॉन केस भी दे रही है.

Advertisement

ये है खूबी
1. कार्बन का यह नया फोन एंड्रॉयड 4.4 किटकैट पर आधारित है.
2. इसका स्क्रीन 4 इंच का आईपीएस डिस्पले है. यह 1.3 जीएचजेड क्वॉड कोर प्रॉसेसर से लैस है.
3. इसमें 3जी कनेक्टिविटी है.
4. इसका रियर कैमरा 5 मेगापिक्सल का है जबकि फ्रंट कैमरा 0.3 मेगापिक्सल का वीजीए है.
5. इसमें एलईडी फ्लैश है. इसकी बैटरी 1400 एमएएच की है.
6. इस फोन का रैम 512 एमबी का है और इसमें 4जीबी इंटरनल स्टोरेज है.
7. इसके अलावा इसमें माइक्रोएसडी स्लॉट है. कंपनी का दावा है कि एंड्रॉयड किटकैट इस्तेमाल करने से इसमें कई फीचर जुड़ गए हैं.
8. इसमें कई अन्य फीचर भी हैं मसलन वाई-फाई 802, ब्लूटुथ और जीपीएस. इसके अलावा इसमें ऑडियो जैक तथा एफएम रेडियो भी है.

Advertisement
Advertisement