देसी कंपनी कार्बन ने दो सस्ते स्मार्टफोन लॉन्च करने की घोषणा की है. ये हैं कार्बन A1+ सुपर और कार्बन A5 टर्बो. ये दोनों ही एंड्रॉयड आधारित स्मार्टफोन हैं और इनके स्क्रीन 3.5 इंच के हैं.
A1+ सुपर में 3 मेगापिक्सल कैमरा रियर में है जबकि फ्रंट में 0.3 मेगापिक्सल (वीजीए) कैमरा है. इसमें एलईडी फ्लैश भी है. यह 1.3 जीएचजेड डुअल कोर प्रॉसेसर से लैस है.
A5 टर्बो का रियर कैमरा 3 मेगापिक्सल का है और इसमें 1जीएचजेड प्रॉसेसर है. इसमें फ्रंट कैमरा नहीं है.
इन दोनों स्मार्टफोन में एफएम रेडियो, 2जी, डुअल सिम, 256 एमबी रैम, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जी सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर है. कार्बन A1+ सुपर की कीमत 3,490 रुपये है जबकि A5 टर्बो की 3,290 रुपये.