scorecardresearch
 

कार्बन का कम दाम वाला नया स्मार्टफोन टाइटेनियम S10

भारतीय मोबाइल निर्माता कंपनी कार्बन ने एक नया स्मार्टफोन टाइटेनियम S10 पेश किया है. यह डुअल सिम फोन है और स्नैपडील पर उपलब्ध है.

Advertisement
X
कार्बन टाइटेनियम S10
कार्बन टाइटेनियम S10

भारतीय मोबाइल निर्माता कंपनी कार्बन ने एक नया स्मार्टफोन टाइटेनियम S10 पेश किया है. यह डुअल सिम फोन है और स्नैपडील पर उपलब्ध है.

Advertisement

इसका स्क्रीन 5 इंच का है और हाई डेफिनिशन आईपीएस डिस्पले वाला यानी 1280x720 पिक्सल रिजॉल्यूशन का है. इसका प्रोसेसर 1.3 जीएचजेड क्वॉड कोर है. यह एंड्रॉयड 4.4 (किटकैट) पर आधारित है. इसका रियर कैमरा 8 मेगापिक्सल का है जिसमें एलईजी फ्लैश है. इसका फ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्सल का है.

इसका रैम 1 जीबी का है और इसमें 4 जीबी इंटरनल स्टोरेज है. इसकी बैटरी 1850 एमएएच की है.कार्बन ने इसके पहले S13 पेश किया था जिसमें 13 मेगापिक्सल कैमरा था और जिसकी कीमत कम थी.

टाइटेनियम S10 की खास बातें
* स्क्रीन-5 इंच (1280x720 पिक्सल) हाई डेफिनिशन
* प्रोसेसर-1.3 जीएचजेड क्वॉड कोर
* ओएस-ऐंड्रॉयड 4.4 (किटकैट)
* कैमरा-8एमपी रियर, 2 एमपी फ्रंट
* ऑडियो-3.5 मिमी ऑडियो जैक, एफएम रेडियो
* रैम-1जीबी रैम, 4 जीबी इंटरनल स्टोरेज, 32 जीबी एक्सटर्नल स्टोरेज
* अन्य फीचर-3जी, वाई-फाई, ब्लूटुथ 4.0, जीपीएस
* बैटरी-1850 एमएएच
* रंग-ब्लैक
* कीमत-7990 रुपये

Advertisement
Advertisement