scorecardresearch
 

कार्बन का 13 मैगापिक्सल कैमरे वाला स्मार्टफोन सिर्फ 8999 रुपये में

देसी कंपनी कार्बन मोबाइल्स ने अपना नया हैंडसेट S19 लॉन्च कर दिया है और यह ऑनलाइन उपलब्ध है. इस डुअल सिम हैंडसेट की कीमत है 8,999 रुपये.

Advertisement
X
कार्बन मोबाइल्स  S19
कार्बन मोबाइल्स S19

देसी कंपनी कार्बन मोबाइल्स ने अपना नया हैंडसेट S19 लॉन्च कर दिया है और यह ऑनलाइन उपलब्ध है. इस डुअल सिम हैंडसेट की कीमत है 8,999 रुपये.

Advertisement

कार्बन के इस नए मोबाइल फोन का स्क्रीन 5 इंच का है और इसका रिजॉल्यूशन 1280x720 पिक्सल है. इसका रियर कैमरा 13 एमपी का है और उसके साथ बीएसआई सेंसर है जो कम रोशनी में भी फोटो ले सकता है. इसमें एलईडी फ्लैश है. इसका फ्रंट कैमरा 5एमपी का है. S19 में कई सेंसर हैं, मसलन मैग्नेटिक, जाइरो, लाइट, एक्सीलरोमीटर और प्रॉक्सिमिटी.

फोन की खास-खास बातें....
- स्क्रीन: 5 इंच, 1280 x 720 पिक्सल रिजोल्यूशन
- कैमरा: रियर 13 एमपी, फ्रंट 5 एमपी, फ्लैश
- बैटरी: 2,000 एमएएच
- ऑपरेटिंग सिस्टम: एंड्रॉयड किटकैट
- प्रॉसेसर: 1.3 Ghz क्वाड कोर
- सिम: डुअल सिम
- रैम और मैमॉरीः 1 जीबी, 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज
- अन्य फीचर: 3 जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएसस
- सेंसर: मैग्नेटिक, जाइरो, लाइट, एक्सीलरोमीटर
- कीमत: 8,999 रुपये

Advertisement
Advertisement