भारतीय मोबाइल हैंडसेट निर्माता कंपनी कार्बन सबसे सस्ता एंड्रायड फोन लेकर आई है. इस फोन का नाम है Karbonn A50s. ई कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर इस फोन की कीमत है 2,790 रुपये. डुअल सिम वाला यह फोन एंड्रायड के जैली बीन ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. इसे इस सेग्मेंट का सबसे सस्ता फोन बताया जा रहा है.
क्या हैं खूबियां इस फोन की-
3.5 टीएफीट एलसीडी टच स्क्रीन
1.2 गीगाहर्ट्ज डुअल कोर प्रोसेसर
256 एमबी रैम
512 एमबी की इंटरनल स्टोरेज
माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक की मेमोरी
2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, वीजीए फ्रंट स्नैपर
एंड्रायड का 4.2.2 जैली बीन ऑपरेटिंग सिस्टम
1100 एमएएच बैटरी
डुअल सिम का ऑप्शन
दो कलर- ब्लैक और व्हाइट