scorecardresearch
 

iPhone 8 से जुड़ी रिपोर्ट्स आनी शुरू, अगले साल आ सकता है तीन नया iPhone

अगले साल ऐपल तीन आईफोन लॉन्च कर सकती है जिनमें से एक वैरिएंट में OLED डिस्प्ले होगा, जानिए इसमें क्या हो सकता है खास.

Advertisement
X
iPhone 8 Concept (Veniamin Geskin)
iPhone 8 Concept (Veniamin Geskin)

Advertisement

iPhone 7 और iPhone 7 Plus बाजार में है और बारी है iPhone 8 की. इंतजार इसलिए भी है, क्योंकि माना ये जा रहा है कि इस बार कंपनी कुछ नया लाएगी. इस बार iPhone 7 में ऐसा कुछ भी नहीं था जो दूसरे स्मार्टफोन्स में नहीं है. हम आपको iPhone 8 से जुड़ी एक खास रिपोर्ट के बारे में बताते हैं.

रिपोर्ट यह है कि रिसर्चर हैं जो पिछले कुछ सालों से iPhone लॉन्च होने से पहले लोगों को इसमें मिलने वाले फीचर्स के बारे में बताते हैं. खास बात यह है कि उनके बताए गए फीचर्स ज्यादातर सही ही होते हैं. ये हैं केजीआई सिक्योरिटी के अनालिस्ट मिंग शी कूवो, इन्होंने आने वाले iPhone यानी iPhone 8 के बारे में कुछ कहा है.

इनके मुताबिक ऐपल ने आईफोन को पूरी तरह बदलने की तैयारी कर ली है . आपको पता होगा कि पिछले दो सालों से कमोबेश एक तरह के ही आईफोन आ रहा हैं. लेकिन उन्होंने कहा है कि 2017 में iPhone के दो नहीं ब्लिक तीन मॉडल आएंगे. पहले में OLED डिस्प्ले होगा और दूसरे में 4.7 इंच की टीएफटी एलसीडी डिस्प्ले लगी होगी जबकि तीसरा 5.5 इंच का होगा जिसमें डुअल कैमरा भी होगा.

Advertisement

हाल ही में एक रिपोर्ट आई थी जिसमें यह साफ किया गया था कि ऐपल के लिए डिस्प्ले कंपनी शार्प टेक्नॉलोजी स्क्रीन बना रही है. यह रिपोर्ट निकेई के हवाले से थी जिसमें कंपनी के सीईओ का बयान दिखाया गया था.

एक खबर यह भी है कि अगल आईफोन की स्क्रीन के नीचे फिंगरप्रिंट स्कैनर होगा. मौजूदा स्मार्टफोन्स और आईफोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर या तो पीछे या होम बटन में दिए जाते हैं. अगर ऐसा हुआ तो अगले आईफोन में होम बटन में नहीं बल्कि इसके ऊपर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जा सकता है.

क्या तीन iPhone एक साथ लॉन्च करना ऐपल के लिए फायदेमंद होगा या फिर लोग इससे निराश होंगे. कमेंट्स में हमें बताएं.

Advertisement
Advertisement