scorecardresearch
 

जानिए कैसा होगा भारत में 4G

भारत की कुछ  टेलीकॉम कंपनियों ने भारत के कुछ शहरों में 4G सर्विस की शुरूआत कर दी है. 4G यानी 4th जेनरेशन मोबाइल टेलीकम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी.

Advertisement
X
Representative Image
Representative Image

भारत की कुछ  टेलीकॉम कंपनियों ने भारत में 4G सर्विस की शुरुआत कर दी है. 4G यानी 4th जेनरेशन मोबाइल टेलीकम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी.

Advertisement

फिलहाल एयरटेल और एयरसेल ने देश भर के लगभग एक दर्जन शहरों में 4G सर्विस की शुरूआत की है जिनमें दिल्ली और मुंबई समेत ज्यादातर बड़े शहर शामिल हैं. हम बताते हैं भारत में कैसा होगा 4G सर्विस और इससे एक आम मोबाइल फोन यूज़र पर क्या फर्क पड़ेगा.

3G के मुकाबले कैसा होगा 4G

3G के मुकाबले 4 गुना तेज होगा 4G. अभी 3G में 21mbps की स्पीड मिलती है 4G में 100mbps की स्पीड मिलेगी. हालांकि भारत में 3G सर्विस के नाम पर मोबाइल कंपनियां घटिया सर्विस देती हैं. अगर सही मायने में मोबाइल कंपनियां 4G सर्विस प्रोवाइड करें तो 3G पर जिस गाने को डाउनलोड करने में आपको अगर 8 सेकंड लगते हैं तो 4G में यही गाना 2 सेकंड से भी कम में डाउनलोड हो जाएगा.

अभी आप साधारण इंटरनेट पर जो वीडियो देखते हैं वो काफी रूक रूक कर  चलता  है. पर 4G में यही वीडियो,फिल्में या टीवी के शो बिना किसी रूकावट के देख सकते हैं.

Advertisement

4G इंटरनेट पर किसी भी वेबसाइट लोड होने में महच चंद सेकंड  ही लगेंगे. 4G सर्विसा का इस्तेमाल कर मोबाइल पर स्काईप और हैंगआउट के जरिए वीडियो कॉल आसानी से बिना रूकावट के होंगे साथ ही वीडियो और आवाज की क्वालिटी भी पहले से बेहतर होगी.

मोबाइल कंपनी से 4G सर्विस लेने के लिए आपके पास 4G तकनीक वाला स्मार्टफोन होना जरूरी है. अब ज्यादातर मोबाइल फोन कंपनियां 4G के साथ ही स्मार्टफोन लॉन्च कर रही हैं.

अभी 4G सर्विस की कीमत 3G के लगभग बराबर है कंपनियों की कोशिश है कि आगे भी इसे 3G के बराबर ही रखी जाए.

Advertisement
Advertisement