भारत की कुछ टेलीकॉम कंपनियों ने भारत में 4G सर्विस की शुरुआत कर दी है. 4G यानी 4th जेनरेशन मोबाइल टेलीकम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी.
फिलहाल एयरटेल और एयरसेल ने देश भर के लगभग एक दर्जन शहरों में 4G सर्विस की शुरूआत की है जिनमें दिल्ली और मुंबई समेत ज्यादातर बड़े शहर शामिल हैं. हम बताते हैं भारत में कैसा होगा 4G सर्विस और इससे एक आम मोबाइल फोन यूज़र पर क्या फर्क पड़ेगा.
3G के मुकाबले कैसा होगा 4G
3G के मुकाबले 4 गुना तेज होगा 4G. अभी 3G में 21mbps की स्पीड मिलती है 4G में 100mbps की स्पीड मिलेगी. हालांकि भारत में 3G सर्विस के नाम पर मोबाइल कंपनियां घटिया सर्विस देती हैं. अगर सही मायने में मोबाइल कंपनियां 4G सर्विस प्रोवाइड करें तो 3G पर जिस गाने को डाउनलोड करने में आपको अगर 8 सेकंड लगते हैं तो 4G में यही गाना 2 सेकंड से भी कम में डाउनलोड हो जाएगा.
अभी आप साधारण इंटरनेट पर जो वीडियो देखते हैं वो काफी रूक रूक कर चलता है. पर 4G में यही वीडियो,फिल्में या टीवी के शो बिना किसी रूकावट के देख सकते हैं.
4G इंटरनेट पर किसी भी वेबसाइट लोड होने में महच चंद सेकंड ही लगेंगे. 4G सर्विसा का इस्तेमाल कर मोबाइल पर स्काईप और हैंगआउट के जरिए वीडियो कॉल आसानी से बिना रूकावट के होंगे साथ ही वीडियो और आवाज की क्वालिटी भी पहले से बेहतर होगी.
मोबाइल कंपनी से 4G सर्विस लेने के लिए आपके पास 4G तकनीक वाला स्मार्टफोन होना जरूरी है. अब ज्यादातर मोबाइल फोन कंपनियां 4G के साथ ही स्मार्टफोन लॉन्च कर रही हैं.
अभी 4G सर्विस की कीमत 3G के लगभग बराबर है कंपनियों की कोशिश है कि आगे भी इसे 3G के बराबर ही रखी जाए.