scorecardresearch
 

kodak के 43, 50, 55-इंच के स्मार्ट TV मॉडल्स भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत 23 हजार

Kodak के तीन नए स्मार्ट टीवी मॉडल्स भारत में लॉन्च कर दिए गए हैं.

Advertisement
X
Kodak TV
Kodak TV

Advertisement

  • 43-इंच में LG का पैनल और 50 और 55-इंच में सैमसंग का पैनल दिया गया है.
  • तीनों टीवी मॉडल्स 1 सितंबर से फ्लिपकार्ट से खरीदे जा सकेंगे.

भारत में Kodak के ब्रांड लाइसेंसी सुपर प्लास्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड (SPPL) ने तीन नए स्मार्ट टीवी रेंज को लॉन्च किया. ये तीनों स्मार्ट टीवी 4K स्मार्ट टीवी मॉडल हैं. ये मॉडल्स Kodak 43 4KXPRO, Kodak 50 4KXPRO और Kodak 55 4KXPRO हैं. इनकी कीमत क्रमश: 22,499 रुपये, 27,999 रुपये और 31,999 रुपये है. Kodak के ये तीनों टीवी मॉडल्स 1 सितंबर से फ्लिपकार्ट से खरीदे जा सकेंगे. हालांकि ये कीमत केवल शुरुआती दिनों के सेल के लिए है बाद में इनकी कीमत क्रमश: 22,999 रुपये, 28,499 रुपये और 32,999 रुपये हो जाएगा.

Kodak 43 4KXPRO, Kodak 50 4KXPRO और Kodak 55 4KXPRO 43-इंच, 50-इंच और 55-इंच स्क्रीन साइज के साथ आएंगे. तीनों टीवी मॉडलों में IPS पैनल्स, 4K रिजोल्यूशन (3840 x 2160 पिक्सल), 500000:1 कॉन्ट्रास्ट रेश्यो, 500nits (43 4KXPRO: 450nits) ब्राइटनेस और HDR10 का सपोर्ट दिया गया है. यहां 43-इंच में LG का पैनल और 50 और 55-इंच में सैमसंग का पैनल दिया गया है.

Advertisement

XPRO सीरीज के नए टीवी मॉडलों के दूसरे स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इनमें क्वॉड-कोर A53 CPU, Mali-450MP मल्टी कोर GPU, 1GB रैम और 8GB स्टोरेज दी गई है. इसके अलावा नए टीवी मॉडलों में डिजिटल सराउंड साउंड के साथ 24-वॉट ऑडियो यूनिट, टोटल वॉल्यूम, डायनैमिक सराउंड और फीदर साउंड सपोर्ट दिया गया है.

Kodak के ये लेटेस्ट 4K TV मॉडल्स ओपन सोर्स एंड्रॉयड 7.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेंगे. साथ ही यहां कुछ प्रीलोडेड ऐप्स भी मिलेंगे. इन ऐप्स में नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार, ऐमेजॉन प्राइम, यूट्यूब, वूट और जी5 शामिल हैं. इन टीवी मॉडलों में YouTube के लिए 4K कंटेंट प्लेबैक का भी सपोर्ट मिलेगा.

कनेक्टिविटी के लिहाज से इनमें तीन HDMI पोर्ट, दो USB पोर्ट, WiFi और RJ45 इथरनेट पोर्ट दिया गया है. यहां टीवी मॉडलों में 48 भाषाओं में कंटेंट सपोर्ट भी ग्राहकों को मिलेगा. साथ ही यहां ग्राहकों को मिराकास्ट का भी सपोर्ट दिया गया है.

Advertisement
Advertisement