scorecardresearch
 

Google के वीडियो कॉलिंग एप में मिलेगा ऑडियो कॉलिंग का सपोर्ट

कई देशों में टेलीकॉम कंपनियां व्हाट्सएप पर इसलिए बैन लगाना चाहती हैं क्योंकि इसके जरिए फ्री कॉलिंग की जा सकती है. अब गूगल के वीडियो कॉलिंग एप Duo में ऑडियो कॉ़ल का फीचर भी जुड़ने जा रहा है.

Advertisement
X
वीडियो कॉलिंग एप Duo
वीडियो कॉलिंग एप Duo

Advertisement

गूगल ने हाल ही में एंड्रॉयड और iOS के लिए सबसे आसाना वीडियो कॉलिंग एप Duo लॉन्च किया है. ताजा खबर यह है कि एंड्रॉयड प्ले स्टोर के जरिए इसे आप डाउनलोड कर सकते हैं. दूसरी खबर यह है कि आने वाले दिनों में इसके जरिए सिर्फ ऑडियो कॉलिंग भी की जा सकती है.

ज्यादातर लोगों के लिए अच्छी खबर होगी क्योंकि अगर ऐसा हुआ तो जाहिर है मोबाइल के भारी भरकम बिल से आजादी तो मिलेगी ही. वीडियो एप काफी फास्ट है तो उम्मीद की जा सकती है कि ऑडियो कॉलिंग वाला एप भी फास्ट ही होगा.

गूगल कम्यूनिकेशन के प्रोडक्ट हेड अमित फूले गूगल प्लस में सवाल जवाब को देख कर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी आने वाले दिनों में इसमें एक नया ऑप्शन जोड़ेगी.

गौरतलब है कि गूगल के इस नए वीडियो कॉलिंग लॉन्च होने के बाद फेसटाइम और स्काइप जैसे पॉपुलर वीडियो तॉलिंग प्लैटफॉर्म को तगड़ी टक्कर मिल रही है.

Advertisement

आसान और फास्ट है यह एप
इसका यूजर इंटरफेस काफी आसान है. इसे आप जैसे ही ओपन करेंगे सेल्फी कैमरा ओपन हो जाएगा और आपका वीडियो दिखेगा. यहां आपको एक कॉल बटन दिखेगा जहां क्लिक करके आप किसी को भी कॉल कर सकते हैं. आपने जिसे कॉल किया है वो आपको लाइव देख सकेगा. आप चाहें तो फ्लिप करके रियर कैमरा भी यूज कर सकते हैं.

सिर्फ 5MB का है यह एप
इस एक की खासियत यह है कि दूसरे वीडियो कॉलिंग एप की तरह इसमें आपको अकाउंट बना कर लॉग इन करने की जरुरत नहीं होगी. यह आपको फोन नंबर के जरिए काम करेगा. आपको यह जाकर भी हैरानी होगी कि यह एप महज 5MB का है. आमतौर पर दूसरे वीडियो कॉलिंग एप 20MB से कम के नहीं होते.

Advertisement
Advertisement