इस महीने की शुरुआत में Lava ने अपने पहले 5G स्मार्टफोन Lava Agni 5G को लॉन्च किया था. 17 नवंबर तक प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध होने के बाद अब इस स्मार्टफोन को बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया गया है. इस फोन को MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर, 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और क्वॉड रियर कैमरा सेटअप जैसे फीचर्स के साथ उतारा गया है.
इस स्मार्टफोन के सिंगल 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये रखी गई है.फोन की बिक्री ऐमेजॉन, फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन रिेटेलर्स से 18 नवंबर से शुरू कर दी गई है. जिन ग्राहकों ने फोन के प्री-बुकिंग की थी उन्हें 2,000 रुपये का डिस्काउंट कंपनी की ओर से दिया गया है. इसे फियरी ब्लू और एक्वा ब्लू वाले दो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. Lava Agni 5G का मुकाबला देश में Realme 8s 5G, Moto G 5G और Samsung Galaxy M32 5G जैसे स्मार्टफोन्स से रहेगा.
Lava Agni 5G के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला लावा का ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर चलता है और इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच फुल-HD+ डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 8GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर मौजूद है.
Lava Agni 5G में कनेक्टिविटी के लिहाज से 5G, 4G VoLTE, Wi-Fi, Bluetooth, GPS/ A-GPS और USB Type-C पोर्ट का सपोर्ट मौजूद है. फिंगरप्रिंट सेंसर इस फोन में साइड माउंटेड है. इसकी बैटरी 5,000mAh की है और यहां 30W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है.
फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन के रियर में 64MP प्राइमरी कैमरा, 5MP वाइड-एंगल कैमरा, 2MP डेप्थ सेंसर और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है. इसमें कई प्री-लोडेड कैमरा मोड्स भी यूजर्स को मिलेंगे. सेल्फी के लिए इस फोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा मौजूद है.