देसी कंपनी लावा और कार्बन ने अपने एक-एक स्मार्टफोन की कीमतें गिरा दी हैं. लावा ने अपने विंडोज 8.1 आधारित फोन लावा आइरिस विन1 की कीमत घटा दी है, जबकि कार्बन ने अपने एंड्रॉयड फोन कार्बन एंड्रॉयड वन स्पार्कल V की.
लावा आइरिस विन1 डुअल सिम वाला स्मार्टफोन है, जो 1.2 जीएचजेड क्वॉड कोर स्नैपड्रैगन प्रोसेसर से लैस है. इसका रैम 1जीबी का है और इसमें 8जीबी स्टोरेज है. इसकी कीमत पहले 4,999 रुपये थी, लेकिन कंपनी ने इसे गिराकर 3,999 रुपये कर दिया है.
कार्बन ऐंड्रॉयड वन स्पार्कलV डुअल सिम फोन है, जिसमें भी 1जीबी रैम है. इसका इंटरनल स्टोरेज 4जीबी है. इसका स्क्रीन 4.5 इंच का है. इसमें 5एमपी रियर कैमरा है. इसकी कीमत पहले 5,999 रुपये थी, जिसे घटाकर 4,999 रुपये कर दिया गया है.