scorecardresearch
 

Lava ने लॉन्च किया 1GB रैम और क्वाडकोर प्रोसेसर वाला Atom 2X, कीमत 4,499 रुपये

स्वदेशी कंपनी लावा ने एटम सीरीज में एक और बजट स्मार्टफोन Atom 2X ऐड किया है जिसे ई-कॉमर्स वेबसाइट से 4,499 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस फोन में 1GB रैम और 8GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 128GB तक किया जा सकता

Advertisement
X
Lava Atom 2X
Lava Atom 2X

स्वदेशी कंपनी लावा ने एटम सीरीज में एक और बजट स्मार्टफोन Atom 2X ऐड किया है जिसे ई-कॉमर्स वेबसाइट से 4,499 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस फोन में 1GB रैम और 8GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 128GB तक किया जा सकता है.

इस ड्यूल सिम स्मार्टफोन में 4.5 इंच की वीजीए आईपीएस डिस्प्ले के साथ 1.3GHz का क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है. इसके अलावा इसमें 5 मेगापिक्सल रियर और 0.3 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है.

इस फोन की बैट्री 2,00 mAh की है और यह एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलेगा. इस फोन को ईबे से दो कलर ऑप्शन ब्लैक और व्हाइट में खरीदा जा सकेगा.

कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में माइक्रो यूएसबी 2.0, जीपीएस, वाईफाई, 3G और ब्लूटूथ 4.0 दिया गया है. हालांकि बाजार 5,000 रुपये के रेंज में Moto E उपलब्ध है जिसे लोगों ने काफी पसंद किया है. Moto E के स्पैसिफिकेशन भी इस फोन से बेहतर हैं जिस वजह इस फोन के पिटने की उम्मीद है.

Advertisement
Advertisement