scorecardresearch
 

लावा ने पेश किया सस्ता एंड्रॉयड डुअल सिम स्मार्टफोन

भारतीय मोबाइल निर्माता कंपनी लावा ने एक इंट्री लेवल का स्मार्टफोन पेश किया है. लावा आइरिस 401 नाम का यह स्मार्टफोन फोन कंपनी की वेबसाइट पर सूचीबद्ध हो गया है. लेकिन कंपनी ने इसकी कीमत नहीं बताई है.

Advertisement
X
लावा आइरिस 401
लावा आइरिस 401

भारतीय मोबाइल निर्माता कंपनी लावा ने एक इंट्री लेवल का स्मार्टफोन पेश किया है. लावा आइरिस 401 नाम का यह स्मार्टफोन फोन कंपनी की वेबसाइट पर सूचीबद्ध हो गया है. लेकिन कंपनी ने इसकी कीमत नहीं बताई है.

Advertisement

1.3 गीगाहर्ट्ज डुअल कोर प्रोसेसर से लैस इस फोन में 4 इंच की टच स्क्रीन लगी है. स्मार्टफोन एंड्रॉयड के पुराने वर्जन 4.2 जेली बीन पर चलता है. स्मार्टफोन का प्राइमरी कैमरा 3 मेगापिक्सल का है, जिसमें एलईडी फ्लैश भी है. इसके फ्रंट में वीजीए कैमरा है और यह डुअल सिम फोन 3जी सपोर्ट नहीं करता.

कंपनी का दावा है कि यह लावा आइरिस ई का बेहतर संस्करण है.

लावा आइरिस 401 की खास बातें:
- स्क्रीन: 4इंच (800x480 पिक्सल) टच स्क्रीन
- प्रोसेसर: 1.3 गीगाहर्ट्ज डुअल कोर प्रोसेसर
- रैम: 256 एमबी
- मेमोरी: 512 एमबी इंटरनल स्टोरेज, 32 जीबी एक्सपेंडेबल
- ऑपरेटिंग सिस्टम: एंड्रॉयड 4.2 जेली बीन
- सिम: डुअल सिम
- कैमरा: 3 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ
- फ्रंट कैमरा: वीजीए
- कपेक्टीविटी: 2जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ
- ऑडियो: 3.5 एमएम ऑडियो जैक, एफएम रेडियो
- बैटरी: 1450 एमएएच
- रंग: काला, नीला

Advertisement
Advertisement