scorecardresearch
 

बेहद सस्ते में दस भाषाओं वाला डुअल सिम लावा आइरिस 402e लॉन्च

भारतीय कंपनी लावा ने अपना नया डुअल सिम हैंडसेट लावा आइरिस 402e पेश कर दिया है. इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि यह 10 भाषाओं को सपोर्ट करता है. इसकी कीमत कंपनी ने 4,999 रुपए रखी है.

Advertisement
X
लावा आइरिस 402e
लावा आइरिस 402e

भारतीय कंपनी लावा ने अपना नया डुअल सिम हैंडसेट लावा आइरिस 402e पेश कर दिया है. इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि यह 10 भाषाओं को सपोर्ट करता है. इसकी कीमत कंपनी ने 4,999 रुपये रखी है.

Advertisement

यह ऐंड्रॉयड जेली बीन 4.2.2 पर आधारित फोन है. इसमें 1.3 जीएचजेड डुअल कोर प्रॉसेसर है. इस फोन में खास तरह का स्क्रीन है जिसे सीटीपी कहते हैं और जिसका रिजॉल्यूशन 800x 480 पिक्सल है. इसके स्क्रीन का आकार 4 इंच का है.

ऐंड्रॉयड 4.2.2 से ही इसमे 10 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट मिलता है. इसका रैम 512 है और इसमें 512 एमबी इंटरनल स्टोरेज है. यूजर के लिए इसमें 130 एमबी स्पेस है. इसमें माइक्रो एसडी कार्ड की व्यवस्था है.

इसमें 3एमपी का फिक्स्ड फोकस कैमरा पीछे है जबकि आगे 0.2 एमपी का आगे है. इसका वज़न बहुत कम है और सिर्फ 100 ग्राम का है. इसकी मोटाई 10.35 मिमी है.

यह फोन 3जी को सपोर्ट नहीं करता लेकिन इसमें ब्लूटूथ, वाई-फाई वगैरह हैं. इसकी बैटरी 1450 एमएएच की है जो 9 घंटे का टॉक टाइम देती है.

Advertisement
Advertisement