लावा ने अपने नए स्मार्टफोन आइरिस 450 कलर को भारत में लॉन्च कर दिया है. इसकी कीमत 7,999 रुपए है.
लावा आइरिस 450 कलर स्मार्टफोन में FWVGA (480*854 पिक्सल) रेजॉल्यूशन वाला 4.5 इंच का आईपीएस डिस्प्ले है. इसमें 1.3 गीगाहर्ट्ज ड्यूल कोर प्रोसेसर और 512 एमबी रैम है. यह ऐंड्रॉएड 4.2 जेली बीन पर चलता है.
इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 0.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है. 4 जीबी इंटरनल स्टोरेज है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड लगाकर 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.