scorecardresearch
 

LAVA ने लॉन्च किया फ्रंट कैमरे के साथ Flash वाला Iris X1 Selfie

भारतीय स्मार्टफोनमेकर कंपनी LAVA ने सेल्फी लवर्स के लिए एक नया एंट्री लेवल स्मार्टफोन Iris X1 Selfie लॉन्च किया है. इस फोन में 5MP का फ्रंट कैमरा लगा है, जिसके साथ फ्लैश की भी सुविधा है. जाहिर तौर पर फ्रंट फ्लैश के कारण अब कम रोशनी में भी बेहतर सेल्फी की गुंजाइश होगी.

Advertisement
X
Lava Iris X1 Selfie स्मार्टफोन
Lava Iris X1 Selfie स्मार्टफोन

भारतीय स्मार्टफोनमेकर कंपनी LAVA ने सेल्फी लवर्स के लिए एक नया एंट्री लेवल स्मार्टफोन Iris X1 Selfie लॉन्च किया है. इस फोन में 5MP का फ्रंट कैमरा लगा है, जिसके साथ फ्लैश की भी सुविधा है. जाहिर तौर पर फ्रंट फ्लैश के कारण अब कम रोशनी में भी बेहतर सेल्फी की गुंजाइश होगी.

Advertisement

कंपनी ने फोन को पूरी तरह से बजट लेवल पर फोकस करके उतारा है. फोन की कीमत 6,777 रुपये है, जबकि यह एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है. फोन को लॉन्च करते हुए कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और प्रोडक्ट हेड नवीन चावला ने कहा, 'यह फोन सेल्फी के शौकीन यूजर्स को ध्यान में रखकर लॉन्च किया जा रहा है. हमें खुशी है कि हमने अपने यंग यूजर्स की अपेक्षाओं को इस फोन के जरिए पूरा कर पा रहे हैं.'

वॉइस कंट्रोल फोटो कैप्चर
इस फोन में सेल्फी क्लि‍क करने के लिए टच की बजाय आवाज का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. यानी अगर आप सेल्फी मोड ऑन कर 'कैप्चर' या 'चीज' कहत हैं तो यह फोन आपकी सेल्फी क्लि‍क कर लेता है. फोन के फ्रंट और रीयर दोनों कैमरा में HDR, ब्रस्ट मोड, पैनोरमा और स्माइल डिटेक्शन की सुविधा है.

Advertisement

लावा Iris X1 Selfie फोन के फीचर्स-
आकार: 133.5mm x 66.0mm x 8.5mm
वजन: 140 ग्राम
डिस्प्ले: 4.5inch (480 x 854 pixels)
प्रोसेसर: 1.3HGz Quad Core MediaTek MT6580
रैम: 1GB
कैमरा: 8MP रीयर, 5MP फ्रंट (दोनों ओर फ्लैश)
मेमोरी: 8GB इंटरनल, 32GB एक्सपेंडेबल
बैट्री: 2,000mAh Li-Ion
कनेक्टिविटी: 3G HSPA+, Wi-Fi, Bluetooth, GPS, Micro USB, 3.5mm Audio Jack

Advertisement
Advertisement