scorecardresearch
 

3GB रैम वाला Lava Iris X10 ई-कॉमर्स वेबसाइट पर हुआ दर्ज

स्वदेशी कंपनी लावा जल्द ही 3GB रैम वाला बजट स्मार्टफोन Iris X10 लॉन्च करेगी जिसकी कीमत 10,990 रुपये है. हालांकि इस फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट पर अपलोड किया गया है लेकिन इसकी उपलब्धता के बारे में जानकारी नहीं दी गई है.

Advertisement
X
Lava Iris X10
Lava Iris X10

स्वदेशी कंपनी लावा जल्द ही 3GB रैम वाला बजट स्मार्टफोन Iris X10 लॉन्च करेगी जिसकी कीमत 10,990 रुपये है. हालांकि इस फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट पर अपलोड किया गया है लेकिन इसकी उपलब्धता के बारे में जानकारी नहीं दी गई है.

एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलने वाले इस ड्यूल सिम स्मार्टफोन में 1.3GHz का क्वाडकोर प्रोसेसर लगा है. साथ ही इंटरनल मेमोरी 16GB की है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 32GB तक किया जा सकता है.

5 इंच की एचडी स्क्रीन वाले इस स्मार्टफोन में ड्यूल एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है.

ई-कॉमर्स वेबसाइट पर दर्ज डिटेल के मुताबिक, इसमें  2,900mAh की बैट्री दी गई है जो 15.3 घंटे का टॉकटाइम और 849 घंटे का स्टैंडबाइ बैकअप देगी.

बाजार में इस फोन को Xolo Black से टक्कर मिलेगी क्योंकि हाल ही में कंपनी ने 3GB रैम के साथ अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Black 1X लॉन्च किया है.

स्पैसिफिकेशन

  • प्रोसेसर: 1.3Ghz क्वाडकोर
  • कैमरा: 13MP रियर, 5 मेगापिक्सल फ्रंट
  • रैम: 3GB
  • स्क्रीन: 5 इंच एचडी
  • मेमोरी: 16GB
  • ओएस: Android 5.1 लॉलीपॉप
  • बैट्री: 3,000mAh
  • कनेक्टिविटी: 4G LTE

Advertisement
Advertisement