scorecardresearch
 

Lava ने 5,699 रुपये में लॉन्च किया फ्रंट सेल्फी फ्लैश वाला स्मार्टफोन

Lava का एक नया स्मार्टफोन बाजार में आया है, इसकी कीमत 5,699 रुपये है. इसकी खासित यह है कि इसके फ्रंट कैमरे में भी फ्लैश दिया गया है.

Advertisement
X
Lava A79
Lava A79

Advertisement

स्वदेशी कंपनी लावा ने एक बजट 3G स्मार्टफोन Lava A79 लॉन्च किया है. इसकी कीमत 5,699 रुपये है और इसे रिटेल आउटलेट्स से खरीदा जा सकता है. सेल्फी लवर्स को यह स्मार्टफोन पसंद आ सकता है.

5.5 इंच डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन में 1.2GHz क्वाडकोर प्रोससेर के साथ 1GB रैम दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 8GB है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 32GB तक किया जा सकता है.

बेसिक फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर और 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसके सेल्फी कैमरे में भी फ्लैश है यानी कम लाइट में अच्छी सेल्फी ले सकते हैं.

यह फोन एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलता है और इसमें 2,200mAh की बैट्री लगी है. कंपनी के मुताबिक इसमें एक खास स्क्रीनशॉट फीचर दिया गया है जिसके जरिए वेबपेज और टेक्स्ट मैसेज को सेलेक्ट करके स्क्रीनशॉट लिया जा सकता है. यानी आप जितान चाहेंगे उतना स्क्रीशॉट ही सेव होगा.

Advertisement
Advertisement