scorecardresearch
 

LAVA ने लॉन्च किया 22 भाषाओं को सपोर्ट करने वाला KKT Ultra+ Union

1,500 रुपये में 22 भाषाओं वाला फीचर फोन लॉन्च हुआ है. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसकी मेमोरी 32जीबी तक की बढ़ाई जा सकती है.

Advertisement
X
Lava KKT Ultra+ Union
Lava KKT Ultra+ Union

Advertisement

स्वदेशी मोबाइल मेकर लावा ने 1,500 रुपये का एक फीचर फोन Lava KKT Ultra+ Union लॉन्च किया है. इसकी खासियत इसमें दिया गया 22 भाषाओं का सपोर्ट है. कंपनी का दावा है कि यह भारत का पहला फीचर फोन है जिसमें इतने लैंग्वेज का सपोर्ट दिया गया है.

इस फोन में 2.4 इंच की डिस्प्ले के साथ 32MB इन्बिल्ट मेमोरी दी गई है. इसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 32GB तक किया जा सकता है. VGA रियर कैमरे वाले इस फोन में 1750mAh की बैट्री दी गई है जो 18 घंटे तक का बैकअप दे सकती है.

इस डुअल सिम फीचर फोन में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, वायरलेस एफएम रेडियो, ऑडियो वीडियो प्लेयर और 3.5mm का ऑडियो जैक दिया गया है. इसे दो कलर ऑप्शन, ब्लैक और ग्रे में खरीदा जा सकता है.

Advertisement

आपको बता दें कि इसमें दिए गए 22 भाषाओं में अंग्रेजी और हिंदी सहित असामी, बंगाली, बोडो, डोगरी, गुजरीती, कन्नड़, कश्मीरी, कोंकणी, मैथली, मणिपुरी, मलयालम, मराठी, नेपाली, उड़ीया, पंजाबी, संस्कृत, संथाली, सिंधी, तमिल, तेलुगु और उर्दु शामिल हैं. यूजर्स इन सभी लैंग्वेज में मैसेज कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement