देसी मोबाइल कंपनी लावा ने एक नया सस्ता स्मार्टफोन आइरिस 350 पेश किया है जिसकी कीमत काफी कम है. यह 1.2 जीएचजेड डुअल कोर प्रोसेसर से लैस है और बेहद हल्का है.
यह एंड्रॉयड फोन है और जल्दी ही बाजार में बिकने लगेगा. यह डुअल सिम फोन है और 3जी को सपोर्ट करता है. इसका स्क्रीन 3.5 इंच का है और इसका रिजॉल्यूशन 480x320 पिक्सल है.
लावा आइरिस 350 की खास बातें-
स्क्रीन-3.5 इंच, 16एम कलर
प्रोसेसर-1.2 जीएचजेड प्रोसेसर, चिपसेट का पता नहीं
रैम-256 एमबी रैम, 512 इंटरनल स्टोरेज, 32 जीबी एक्सटर्नल सपोर्ट
मोटाई-12.4 मिमी, 110 ग्राम वजन
कैमरा-2 एमपी रियर फिक्स्ड, वीजीए फ्रंट
अन्य फीचर-3जी, जीपीएस, ब्लूटूथ, वाई-फाई
बैटरी-1400 एमएएच, 5 घंटे वीडियो टाइम
कीमत-3,500 रुपये