scorecardresearch
 

लावा ने पेश किया डुअल सिम स्मार्टफोन

लावा मोबाइल ने एक नया हैंडसेट लॉन्च किया है जो फ्लिपकार्ट पर बिकने के लिए प्रदर्शित किया जा चुका है. यह है लावा iris 406Q और इसकी कीमत 6,999 रुपये रखी गईहै. यह डुअल सिम फोन क्वाड कोर चिपसेट से चलता है. लावा ने इसके पहले दो और हैंडसेट लॉन्च किए थे.

Advertisement
X
लावा iris 406Q
लावा iris 406Q

लावा मोबाइल ने एक नया हैंडसेट लॉन्च किया है जो फ्लिपकार्ट पर बिकने के लिए प्रदर्शित किया जा चुका है. यह है लावा iris 406Q और इसकी कीमत 6,999 रुपये रखी गईहै. यह डुअल सिम फोन क्वाड कोर चिपसेट से चलता है. लावा ने इसके पहले दो और हैंडसेट लॉन्च किए थे. कंपनी आगे भी कुछ और हैंडसेट पेश करेगी.

Advertisement

यह स्मार्टफोन देखने में बहुत सुंदर है. इसकी मोटाई 10.3 मिमी है जो आजकल के स्लिम फोन से ज्यादा है. यह फोन ऐंड्रॉयड 4.3 जेली बीन ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलताा है.यह 1.2GHz क्वाड कोर प्रोसेसर से चलता है. इसकी टचस्क्रीन 4 इंच की है और इसमें मल्टी टच सपोर्ट भी है. यह टीएन डिस्पले वाला फोन है. टीएन डिस्पले कैलकुलेटर और घड़ियों में इस्तेमाल होता है. इस स्क्रीन का रिजोल्यूशन 800x480 पिक्सल है.

इस मोबाइल फोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ है. यह 1280x720 पी वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है. इसके फ्रंट में एक कैमरा है जो 0.3 मेगापिक्सल का है. इसका रैम 1 जीबी का है. इसमें 4जीबी इंटरनल स्टोरेज है और इसमें 32 जीबी का इंटरनल कार्ड सपोर्ट है. इसमें 2.25 फ्री यूडर स्पेस है. इसके अलावा इसमें अन्य फीचर भी हैं जैसे 3जी, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटुथ, ऑडियो जैक और माइक्रो यूएसबी पोर्ट. इसकी बैटरी 1700 एमएएच की है. फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 6,999 रुपये है.

Advertisement
Advertisement