scorecardresearch
 

सेल्फी लवर्स के लिए सस्ता Lava Selfie 50

सेल्फी के शौकीनों के लिए देसी स्मार्टफोन मेकर कंपनी Lava ने एक नया स्मार्टफोन Iris Selfie 50 लॉन्च किया है. इसमें LED फ्लैश लाइट के साथ 5 मेगापिक्सल का ऑटो फोकस फ्रंट कैमरा लगा है. कंपनी ने यह फोन बजट सेगमेंट में लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 7,999 रुपये है.

Advertisement
X
लावा का  नया सेल्फी 50 स्मार्टफोन
लावा का नया सेल्फी 50 स्मार्टफोन

सेल्फी के शौकीनों के लिए देसी स्मार्टफोन मेकर कंपनी Lava ने एक नया स्मार्टफोन Iris Selfie 50 लॉन्च किया है. इसमें LED फ्लैश लाइट के साथ 5 मेगापिक्सल का ऑटो फोकस फ्रंट कैमरा लगा है. कंपनी ने यह फोन बजट सेगमेंट में लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 7,999 रुपये है.

Advertisement

सेल्फी 50 एक 3G हैंडसेट है, जिसमें डुअल सिम की सुविधा है. फोन का डिस्पले 5 इंच का है और यह एंड्रॉयड 4.4 किटकैट पर आधारित है. बेहतर प्रोसेसिंग स्पीड के लिए फोन में 1.3 Ghz का क्वाड कोर प्रोसेसर और 1 GB रैम लगा है. सेल्फी 50 में 8 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा भी है.













स्टोरेज के मामले में भी यह फोन अपनी श्रेणी में बेहतरीन है. इसमें 8 GB इंटरनल स्टोरेज की सुविधा दी गई है, जबकि मेमोरी कार्ड के जरिए इसे 32 GB तक बढ़ाया जा सकता है. फोन में 2400 mAh की बैट्री लगी हुई है, जो 10 घंटे का टॉकटाइम देगी.

आगे पढ़ें, क्या हैं सेल्फी 50 की खूबियां... {mospagebreak}लावा Iris Selfie 50 का पूरा ब्योरा:
डिस्प्ले- 5 इंच
सिम- डुअल सिम, 3G नेटवर्क
प्रोसेसर- 1.3 GHz क्वाड कोर
रैम- 1 GB
कैमरा- 5 MP फ्रंट कैमरा LED फ्लैश के साथ, 8 MP रीयर कैमरा (LED फ्लैश)
मेमोरी- 8 GB इंटरनल
एंड्रॉयड- 4.4 किटकैट
बैट्री- 2400 mAh
कीमत- 7,999 रुपये

Advertisement
Advertisement