scorecardresearch
 

लावा ने पेश किया कम दाम में खूबसूरत आइरिस X8

लावा ने फ्लिपकार्ट के जरिये अपने नए स्मार्टफोन लावा आइरिस X8 लॉन्च किया है. यह एंड्रॉयड फोन है और 1.4 जीएचजेड ऑक्टा कोर मीडिया टेक प्रोसेसर से लैस है. इसका रियर कैमरा 8 एमपी का और फ्रंट 3 एमपी का है.

Advertisement
X
Lava Iris X8
Lava Iris X8

लावा ने फ्लिपकार्ट के जरिये अपने नए स्मार्टफोन लावा आइरिस X8 लॉन्च किया है. यह एंड्रॉयड फोन है और 1.4 जीएचजेड ऑक्टा कोर मीडिया टेक प्रोसेसर से लैस है. इसका रियर कैमरा 8 एमपी का और फ्रंट 3 एमपी का है. इसके रियर कैमरे में डुअल एलईडी फ्लैश है. इसका डिजाइन पिछले साल जारी आइरिस एक्स सीरीज के फोन जैसा ही है.

Advertisement

लावा आइरिस X8 की खास बातें
* स्क्रीन- 5 इंच (1280x720 पिक्सल) एचडी आइपीएस डिस्पले
* प्रोसेसर- 1.4 जीएचजेड ऑक्टा कोर मीडिया टेक प्रोसेसर
* रैम- 2 जीबी, 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज, माइक्रो एसडी कार्ड
* ओएस- एंड्रॉयड 4.4 किटकैट
* सिम- डुअल
* कैमरा- 8 एमपी रियर, डुअल एलईडी फ्लैश के साथ
* फ्रंट कैमरा- 3 एमपी
* ऑडियो जैक- 3.5 मिमी, एफएम रेडियो
* मोटाई- 8.6 मिमी, वज़न 160 ग्राम
* अन्य फीचर्स- 3जी, वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस
* बैटरी- 2500 एमएएच
* कीमत- 8,999 रुपये

Advertisement
Advertisement