भारतीय मोबाइल निर्माता कंपनी लावा ने अपना नया स्मार्टफोन लावा Iris 350 M पेश कर दिया है. इसकी कीमत काफी कम है और यह उन लोगों को पसंद आएगी जो किफायती फोन की तलाश में रहते हैं. यह एक डुअल कोर एंड्रॉयड फोन है और इसकी कीमत लगभग 3,325 रुपये है.
यह कम दाम का फोन 3जी को सपोर्ट नहीं करता है लेकिन आप इसमें 2जी को इस्तेमाल कर सकते हैं. यह डुअल सिम फोन है और इसमें 1जीएचजेड डुअल कोर प्रॉसेसर है. यह एंड्रॉयड 4.2 फोन है और इसका रैम 512 है लेकिन इसमें कोई माइक्रो एसडी कार्ड नहीं है.
इसका कैमरा 2एमपी का फिक्स्ड है. इसका फ्रंट केमरा वीजीए है, इससे 720पी 3जीपी वीडियो रिकॉर्ड हो सकता है. इसमें ब्लूटुथ, वाई-फाई, जीपीएस जैसे तमाम फीचर हैं. लावा Iris 350 M की बैटरी उतनी मजबूत नहीं है. यह 1200 एमएएच की है.
इन्फिबीम पर यह फोन लिस्टेड है जबकि एक अन्य साइट पर इसकी कीमत 3,325 पर दिखाई जा रही है. इतने कम दाम में यह एक बढ़िया विकल्प है.