scorecardresearch
 

लावा ने 4,949 रुपये में किया स्मार्टफोन लॉन्च

भारतीय मोबाइल कंपनी लावा ने बाजार में सस्ता स्मार्टफोन Iris Atom 2 लॉन्च किया है, जो सिर्फ 4,949 रुपये में उपलब्ध होगा.

Advertisement
X

भारतीय मोबाइल निर्माता कंपनी लावा ने बाजार में सस्ता स्मार्टफोन Iris Atom 2 लॉन्च किया है, जो सिर्फ 4,949 रुपये में उपलब्ध होगा.

Advertisement

क्या हैं फीचर्स :

Iris Atom 2 में 1.3GHz का क्वाड कोर प्रोसेसर और 510MB रैम होगा. इंटरनल मेमोरी 8GB की होगी और 32GB एक्सटर्नल मेमोरी सपोर्ट करेगा. यह फोन एंड्रॉयड 4.4 किटकैट पर काम करता है जिसे अपग्रेड कर 5.1 तक किया जा सकता है.
इस फोन में 4.5 इंच की FWVGA डिस्पले होगा और 5 मेगापिक्सल रियर कैमरा होगा. फ्रंट में वीजीए कैमरा होगा. फोन में 1,750mAh की बैट्री होगी.

लावा Iris Atom 2 दो कलर वाइट और ब्लैक मे मौजूद होगा. इस फोन को ऑनलाइन और रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है.

Advertisement
Advertisement