scorecardresearch
 

ई-काॅमर्स वेबसाइट पर उपलब्ध है Lava का Iris Fuel F2, कीमत 4,444 रुपये

लावा का बजट स्मार्टफोन Iris Fuel F2 औपचारिक लॉन्च से पहले ही ई-कॉमर्स वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है.

Advertisement
X
Lava Iris F2
Lava Iris F2

Advertisement

स्वदेशी कंपनी Lava ने Iris Fuel F1 स्मार्टफोन का एक नया वैरिएंट F2 लॉन्च किया है जिसकी कीमत 4,444 रुपये है. इस ड्यूल सिम स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट से खरीदा जा सकता है. हालांकि कंपनी ने इसका इसके लॉन्च का आधिकारिक ऐलान नहीं किया है.

एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलने वाले इस स्मार्टफोन में 1.3GHz का क्वाडकोर प्रोसेसर के साथ 512MB रैम और 8जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है. इसमें माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए इसकी मेमोरी 32जीबी तक बढ़ाई जा सकती है.

इस फोन में 5 इंच की FWVGA स्क्रीन दी गई है जिसका रिजोलुशन 480X854 पिक्सल है. फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल रियर और 0.3 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है.

इस फोन में WiFi, FM Radio और माइक्रो यूएसबी जैसे स्टैंडर्ड कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं. इसकी बैट्री 3,000 maH की है और कंपनी का दावा है कि यह 15.5 घंटे का टॉकटाइम और 300 घंटे का स्टैंडबाइ बैकअप देगी.

Advertisement
Advertisement