भारतीय कंपनी लावा इंटरनेशनल ने एक नया एंड्रॉयड फैबलेट पेश किया है. इसकी स्क्रीन 6 इंच की है. यह 1.2जीएचजेड क्वॉडकोर प्रॉसेसर से लैस है और इसकी कीमत 11,399 रुपये है. यह है मैग्नम X604 और यह बिक्री के लिए उपलब्ध है.
कंपनी का दावा है कि यह फैबलेट एक ओर तो स्मार्टफोन है तो दूसरी ओर टेबलेट. इस तरह से ये दोनों के चाहने वालों की जरूरतें पूरी करता है. बड़ा स्क्रीन होने के कारण इसमें तस्वीरें बेहतर दिखती हैं और आकार में छोटा होने के कारण इसे इधर-उधर करना आसान है. इसका डिजाइन भी आकर्षक है और यह एंड्रॉयड किटकैट पर आधारित है.
इसकी स्क्रीन मल्टी टच आईपीएस डिस्पले है जिसका रिजॉल्यूशन 1280x720 पिक्सल है. इस वजह से फिल्म और गेम बहुत ही सुंदर दिखते हैं. इसमें फुल हाई डेफिनिशन और हाई डेफिनिशन वीडियो रिकॉर्डिंग होती है.
इसका रियर कैमरा 8एमपी का है. इसमें फ्लैश और कम रोशनी के लिए बीएसआई सेंसर है. यानी इससे आप कम रोशनी में भी सटीक चित्र ले सकते हैं. इसके फ्रंट में एमीप का कैमरा है जो 3जी वीडियो को सपोर्ट करता है.
इसमें जीपीएस, वाई-फाई, ब्लूटुथ और जीपीआरएस भी है. इसकी बैटरी 2800 एमएएच की है और 8 घंटे का टॉक टाइम तथा 200 घंटे का स्टैंडबाई टाइम देती है.
फैबलेट होने के बावजूद यह बहुत भारी नहीं है और इसका वजन महज 207 ग्राम है और इसकी मोटाई 8.9 मिमी है.