scorecardresearch
 

Lava ने पेश किया Selfie स्पेशल बजट डुअल सिम स्मार्टफोन

स्मार्टफोन की दुनिया में 'सेल्फी ट्रेंड' को कैश करने के लिए देसी स्मार्टफोन मेकर कंपनी Lava ने सोमवार को अपना पत्ता खोला है. सेल्फी के शौकीनों के लिए कंपनी Iris X5 लेकर आई है. इस फोन की यूएसपी इसका 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है, जो वाइड एंगल लेंस और एलईडी फ्लैश से लैस है. फोन की कीमत सिर्फ 8,649 रुपये है.

Advertisement
X
Iris X5 में 5 मेगापिक्सल का ऑटो फोकस फ्रंट कैमरा है
Iris X5 में 5 मेगापिक्सल का ऑटो फोकस फ्रंट कैमरा है

स्मार्टफोन की दुनिया में 'सेल्फी ट्रेंड' को कैश करने के लिए देसी स्मार्टफोन मेकर कंपनी Lava ने सोमवार को अपना पत्ता खोला है. सेल्फी के शौकीनों के लिए कंपनी Iris X5 लेकर आई है. इस फोन की यूएसपी इसका 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है, जो वाइड एंगल लेंस और एलईडी फ्लैश से लैस है. इसकी मदद से कम रोशनी में भी बेहतरीन सेल्फी ली जा सकती है. फोन की कीमत सिर्फ 8,649 रुपये है.

Advertisement

लावा आइरिस एक्स 5 एक डुअल सिम एंड्रॉयड बेस्ड फोन है. बेहतर प्रोसेसिंग के लिए फोन में 1.2 Ghz का क्वॉड कोर प्रॉसेसर और 1 GB रैम लगा है. इसमें 8 GB इंटरनल मेमोरी है, जिसे 32 GB तक बढ़ाया जा सकता है. 5 इंच स्क्रीन साइज से लैस इस फोन में 2100 mAh की बैटरी लगी हुई है. यह फोन बिक्री के लिए एमेजॉन रिटेल वेबसाइट पर उपलब्ध है.

लावा Iris X5 का पूरा ब्योरा:
स्क्रीन- 5 इंच (1280x720 px)
एंड्रॉयड- किटकैट 4.4.2
प्रोसेसर- 1.2 Ghz quad core
रैम- 1 GB
मेमोरी- 8 GB इंटरनल (32 GB तक बढ़ाया जा सकता है)
रीयर कैमरा- 8 MP auto focus, BSI सेंसर, डुअल फ्लैश
फ्रंट कैमरा- 5 MP (LED फ्लैश)
कनेक्टि‍विटी- 3G, वाई-फाई, GPS, ब्लूटूथ
बैटरी- 2100 mAh
कीमत- 8,649 रुपये

Advertisement
Advertisement