scorecardresearch
 

लावा देसी मोबाइल कंपनियों में दूसरे नंबर पर

मोबाइल फोन के बाजार में देसी कंपनियां तेजी से आगे बढ़ती जा रही हैं और उनमें जबरदस्त स्पर्धा होती जा रही है. इस दौड़ में अब लावा आगे बढ़कर दूसरे नंबर पर जा पहुंची है. पहले स्थान पर माइक्रोमैक्स का वर्चस्व कायम है.

Advertisement
X
लावा मोबाइल
लावा मोबाइल

मोबाइल फोन के बाजार में देसी कंपनियां तेजी से आगे बढ़ती जा रही हैं और उनमें जबरदस्त स्पर्धा होती जा रही है. इस दौड़ में अब लावा आगे बढ़कर दूसरे नंबर पर जा पहुंची है. पहले स्थान पर माइक्रोमैक्स का वर्चस्व कायम है. मार्केट रिसर्च फर्म साइबैक्स एग्जिम सॉल्यूशन ने यह खबर दी है.

Advertisement

उसके मुताबिक 2014 की तीसरी तिमाही में माइक्रोमैक्स ने 37 लाख स्मार्टफोन का आयात किया था और पहले नंबर पर रही जबकि लावा ने 19 लाख हैंडसेट इम्पोर्ट किए. अब तक दूसरे स्थान पर रही कार्बन ने 18 लाख स्मार्टफोन मंगाए थे. ये तीनों मुख्य रूप से चीन से ही हैंडसेट मंगाते हैं. कार्बन का कहना है कि अपनी गणना के मुताबिक वह दूसरे स्थान पर कायम है.

वैसे फीचर फोन यानी साधारण मोबाइल फोने के मामले में लावा अभी भी नंबर एक कंपनी है. वह माइक्रोमैक्स और कार्बन से भी आगे है.

भारत में स्मार्टफोन की बिक्री तेजी से बढ़ती जा रही है. इस साल के अंत तक देश में 8 करोड़ स्मार्टफोन बिक चुके होंगे. देसी कंपनियों को लेनोवो-मोटोरोला, शियाओमी और जियोनी से बड़ी टक्कर मिल रही है. ये कम दामों में लगातार अच्छे सेट लाती जा रही हैं.

Advertisement
Advertisement