scorecardresearch
 

मार्च में भारत आएगा Lava का पहला Android Go स्मार्टफोन

Lava इंटरनेशनल मंगलवार को अपने पहले एंड्रॉयड 8.1 ओरियो (गो एडिशन) यानी एंड्रॉयड गो स्मार्टफोन Lava Z50 को लॉन्च कर दिया है. इस एंड्रॉयड वर्जन को 1GB से भी कम रैम वाले स्मार्टफोन पर बेहतर तरीके से काम करने के लिए बनाया गया है. ये स्मार्टफोन मार्च के मध्य में सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. उपलब्ध होने के बाद ग्राहकों को ये 100,000 रिटेल स्टोर्स के जरिए उपलब्ध होगा.

Advertisement
X
Lava Z50
Lava Z50

Advertisement

Lava इंटरनेशनल मंगलवार को अपने पहले एंड्रॉयड 8.1 ओरियो (गो एडिशन) यानी एंड्रॉयड गो स्मार्टफोन Lava Z50 को लॉन्च कर दिया है. इस एंड्रॉयड वर्जन को 1GB से भी कम रैम वाले स्मार्टफोन पर बेहतर तरीके से काम करने के लिए बनाया गया है. ये स्मार्टफोन मार्च के मध्य में सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. उपलब्ध होने के बाद ग्राहकों को ये 100,000 रिटेल स्टोर्स के जरिए उपलब्ध होगा.

कंपनी ने फिलहाल इस एंट्री लेवल स्मार्टफोन की कीमत का खुलासा नहीं किया है, लेकिन ये जानकारी दी गई है कि ये एयरटेल के मेरा पहला स्मार्टफोन प्रोग्राम के तहत 2,000 रुपये के कैशबैक के साथ मौजूद रहेगा. साथ ही इसमें 2 साल की वारंटी भी दी जाएगी. इस स्मार्टफोन को MWC 2018 के दौरान पेश किया गया.

फिलहाल कंपनी ने इस स्मार्टफोन की पूरी जानकारी मुहैया नहीं कराई है. जो जानकारी मुहैया कराई गई है उसके मुताबिक, Z50 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो (गो एडिशन) पर चलेगा. इसमें 2.5D कॉर्निंग ग्लास प्रोटेक्शन के साथ 4.5-इंच FWVGA (480x854 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. इसके अलावा इसमें 1GB रैम के साथ 1.1GHz क्वॉड-कोर MediaTek MT6737M प्रोसेसर मौजूद है.

Advertisement

इस स्मार्टफोन के कैमरे की बात करें तो इसके रियर और फ्रंट दोनों में ही 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. साथ ही दोनों कैमरों में फ्लैश भी मौजूद है. कंपनी ने ये भी जानकारी दी कि Lava Z50 में Bokeh मोड भी मौजूद है. इसकी इंटरनल मेमोरी 8GB की है जिसे कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है. लावा ने बताया कि Z50 सर्च में 10 प्रमुख भारतीय भाषाओं को सपोर्ट भी करता है. ग्राहकों को ये ब्लैक और गोल्ड वाले दो कलर ऑप्शन में उपबल्ध होगा.

Advertisement
Advertisement