Lava ने Z-रेंज स्मार्टफोन्स की सीरीज को विस्तार देते हुए भारत में एक नया मॉडल- Lava 61 लॉन्च किया है. कंपनी ने Lava Z61 की कीमत भारत में 5,750 रुपये रखी है. ये कीमत 1GB रैम वेरिएंट की है. साथ ही आपको बता दें कंपनी अगले महीने की शुरुआत में 2GB रैम वेरिएंट को भी उपलब्ध कराएगी.
इस नए स्मार्टफोन में 'शॉर्प क्लिक' टेक्नोलॉजी भी दी गई है. कंपनी का दावा है कि इससे यूजर्स छोटी से छोटी डिटेल के साथ तस्वीर क्लिक कर पाएंगे. ग्राहक इस स्मार्टफोन को 80,000 से ज्यादा रिटेल आउटलेट्स से खरीद पाएंगे. ग्राहकों को ये स्मार्टफोन ब्लैक और गोल्ड कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा. ग्राहकों को इस स्मार्टफोन को खरीदने पर जियो की ओर से 2,200 रुपये का कैशबैक भी मिलेगा. ये कैशबैक 44 वाउचर्स के रूप में ग्राहकों को दिया जाएगा. इसका उपयोग ग्राहक 198 रुपये और 299 रुपये वाले प्लान्स को रिचार्ज करने के लिए कर सकते हैं.
Lava Z61 के स्पेसिफिकेशन्स
Lava Z61 का 1GB रैम वेरिएंट एंड्रॉयड ओरियो (गो एडिशन) पर चलता है और 2GB रैम मॉडल एंड्रॉयड 8.1 ओरियो को सपोर्ट करेगा. इस स्मार्टफोन में 18:9 रेश्यो और 2.5D कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास के साथ 5.45-इंच HD+ डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 1.5GHz की स्पीड वाला क्वॉड-कोर प्रोसेसर दिया गया है.
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, वहीं इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा LED फ्लैश के साथ मौजूद है. इस स्मार्टफोन की इंटरनल मेमोरी 16GB की है और इसकी बैटरी 3000mAh की है. कंपनी का दावा है कि ये सिंगल चार्ज के बाद 1.5 दिनों तक चल सकता है.