scorecardresearch
 

Synaptics बना रहा है एंड्रॉयड के लिए 3D टच जैसा ClearForce

हाल ही में एप्पल ने iPhone 6S और 6S Plus में 3D टच टेक्नॉलोजी फीचर से दुनिया को चौंकाया है. अब Synaptics के दावे ने एंड्रॉयड यूजर्स में भी 3D टच जैसा फीचर यूज करने की उम्मीद जगाई है. 

Advertisement
X
Representational image
Representational image

हाल ही में एप्पल ने iPhone 6S और 6S Plus में 3D टच टेक्नॉलोजी फीचर दे कर दुनिया को चौंकाया है. अब Synaptics के दावे ने एंड्रॉयड यूजर्स में भी 3D टच जैसा फीचर यूज करने की उम्मीद जगाई है. 

दुनिया की मशहूर बायोमैट्रिक, टच और डिस्प्ले बनाने वाली कंपनी Synaptics ने ClearPad 3700 फोर्स सेंसिंग टचस्क्रीन कंट्रोलर बनाने का ऐलान किया है. कंपनी के मुताबिक 2016 तक इस तकनीक को मोबाइल कंपनियां अपने फ्लैग्शिप स्मार्टफोन के लिए यूज कर सकती हैं. 

कंपनी ने इसके काम करने के तरीकों के बारे में भी बताया है. जिनमें स्पीड कंट्रोलिंग , पिक्चर जूम और पैनिंग, फंक्शन प्रिव्यू और सेलेक्शन, गेमिंग कंट्रोल फंक्शन, अनलॉक और वेकअप, म्यूजिक क्लिक बिहेवियर, लाइन थिकनेस कंट्रोल, इमेज एडिटिंग और सिंबल सेलेक्शन हैं.

इस नए ClearForce तकनीक का ऐलान करते हुए कंपनी के सीनियर वाइस प्रेजिडेंट ने कहा 'यह तकनीक, स्मार्टफोन के ह्यूमन इंटरफेस में एक ऐतिहासिक कदम है.

कौन सी कंपनियां इस तकनीक का यूज करेंगी ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा पर, इतना साफ है कि एप्पल के 3D टच को मात देने के लिए एंड्रॉयड स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियां ClearForce टेक्नॉलोजी का इस्तेमाल जरूर करेंगी.

Advertisement
Advertisement