गूगल अपने दो Nexus मॉडल के साथ जल्द बाजार में आएगा. खबरों के मुताबिक गूगल के दोनो नए Nexus में एंड्रॉयड का नया वर्जन मार्शमैलो भी होगा. एक Nexus मॉडल LG का होगा जो 5.2 इंच का होगा और दूसरा चीनी कंपनी Huawei का होगा जो 5.7 इंच का होगा.
LG के Nexus मॉडल की फोटो पहले से लीक हो चुकी हैं पर अब Huawei के Nexus की भी फोटो लीक हो रही हैं. लीक हुई फोटो 'iNexus.co' नामक वेबसाइट पर जारी हुई है. यह फोटो Huawei वैरिएंट की पहली फोटो है जो इंटरनेट पर लीक हो रही है.
इस फोटो में कैमरा अजीबोगरीब तरीके का दिख रहा है. इसका कैमरा उभरा हुआ है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह या तो लेजर ऑटो फोकस है या डेप्थ सेंसर. हालांकि डेप्थ सेंसर होने की उम्मीद कम है पर ऑटो फोकस के लिए वैसा उभार दिया जा सकता है. जो पहले ZTE Grand S में भी देखा गया था.
इस मॉडल के बैक पर फिंगरप्रिंट स्कैनर लगा है, LG Nexus की भी लीक्ड फोटो में ऐसा ही स्कैनर लगा है. इससे यह भी उम्मीद लगाई जा रही है कि गूगल ने अपने दोनो Nexus वैरिएंट का स्पेसिफिकेशन समान रखा है.
इस फोटो में ड्यूल एलईडी फ्लैश स्टीरीयो फ्रंट फेसिंग स्पीकर्स है जो मोटोरोला के कुछ स्मार्टफोन में देखने को मिलता है.
हालांकि यह फोटो फोन का प्रोटोटाइप या फेक भी हो सकती है. खबरों के मुताबिक गूगल इस Nexus स्मार्टफोन को एंड्रॉयड मार्शमैलो के साथ अगले महीने पेश कर सकता है.